भारत में युद्ध की मॉक ड्रिल, पाकिस्तान में CDS अनिल चौहान और INS विक्रांत टॉप ट्रेंड में...

भारत में युद्ध की मॉक ड्रिल, पाकिस्तान में CDS अनिल चौहान और INS विक्रांत टॉप ट्रेंड में...


New delhi : भारत के बॉर्डर स्‍टेट्स में एक ओर जंग की मॉक ड्रिल हो रही है, तो दूसरी ओर पाक‍िस्‍तान में भारत को लेकर एक अजीब बेचैनी देखी जा रही है. सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म X पर “Anil Chauhan”, “Indian CDS” और “Vikrant” जैसे शब्द लोग सर्च कर रहे हैं. ये वहां टॉप ट्रेंड कर रहे हैं. 

            Ad..


जब से CDS जनरल अनिल चौहान ने सिंगापुर में शांग्री-ला डायलॉग के मंच से पाकिस्तान को स्‍पष्‍ट संदेश द‍िया है, तब से पाक‍िस्‍तान में अजीब सा खौफ का माहौल है.सोशल मीडिया में पाकिस्तान के यूजर्स भारत के Chief of Defence Staff जनरल अनिल चौहान के बयान, ‘हमने 300 KM भीतर तक सटीक हमले किए, अब रेड लाइन खींच दी है’ को लेकर बहस कर रहे हैं.

         Ad..


कई पाकिस्तानी यूजर्स इन बयानों को ‘हिंदुस्तान की युद्ध की धमकी’ के रूप में देख रहे हैं. कुछ कह रहे हैं, ‘अगर भारत 300 किमी अंदर वार कर सकता है, तो पाकिस्तान क्या कर रहा है?’ एक ट्रेंडिंग कमेंट में लिखा गया, ‘Indian CDS is provoking war. Are we ready?’ वहीं कुछ हैं जो पाकिस्तान सरकार से जवाब मांग रहे हैं: ‘Why no official statement from GHQ?’ लोग पाक‍िस्‍तानी आर्मी से सवाल पूछ रहे हैं.

मीडिया में भी खूब चर्चा
जियो न्यूज और ARY जैसे बड़े पाकिस्तानी चैनल्स ने इस विषय पर डिबेट शुरू कर दिए हैं. एक डिबेट में एक रिटायर्ड मेजर जनरल ने कहा, ‘भारत की आर्मी प्‍लानिंग अब पारंपरिक सीमाओं से बाहर जा चुकी है. वो अब साइकोलॉजिकल वॉरफेयर भी खेल रहे हैं. 

कुछ चैनल यह भी दिखा रहे हैं कि कैसे भारत ने INS Vikrant को तैनात करके Symbolic Power Projection का इशारा दिया है. The Express Tribune ने लिखा, भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए अपनी एयरोस्पेस पावर और रेड लाइन दोनों क्लियर कर दी हैं. पाकिस्तान को अब सिर्फ जवाबी बयान नहीं, ठोस रणनीति की जरूरत है.

डिफेंस एक्सपर्ट्स क्‍या कह रहे
पाकिस्तान के डिफेंस एक्सपर्ट भी हैरान हैं. शहजाद चौधरी ने कहा, भारत की आक्रामक रणनीति सिर्फ सैन्य स्तर पर नहीं है, यह मीडिया, डिप्लोमेसी और साइबर स्पेस तक फैली हुई है. UN और शांग्री-ला जैसे मंचों से चेतावनियां देना दर्शाता है कि भारत किसी भी प्रतिक्रिया के लिए मेंटली तैयार है. 

वहीं भारत के डिफेंस मामलों के जानकार अभिजीत अय्यर-मित्रा ने पाकिस्तानी ट्रेंड्स को Desperation कहा. उन्‍होंने लिखा, जब देश की राजधानी में लोग ट्रेंड देख रहे हों कि किसी और देश के सैन्य अफसर क्या कह रहे हैं, तो यह बताता है कि मनोवैज्ञानिक बढ़त किसके पास है.

INS Vikrant क्यों बना ट्रेंड?
INS Vikrant को पाकिस्तान की मीडिया में एक Floating Threat की तरह दिखाया जा रहा है. कहा जा रहा है कि अगर भारत ने अरब सागर में Vikrant को पूरी तैनाती दे दी तो “पाकिस्तान की नेवी बेस्स हमेशा टारगेट पर रहेंगी. 

भारत की आक्रामक सैन्य भाषा और अभ्यासों ने पाकिस्तान की सोशल मीडिया से लेकर टीवी डिबेट तक हलचल मचा दी है. भारत के CDS और सैन्य संकेतों को पाकिस्तान एक चुनौती की तरह देख रहा है. लेकिन विशेषज्ञ यह भी कह रहे हैं कि यह सिर्फ मनोवैज्ञानिक दबाव है, वास्तविक कार्रवाई तभी होगी जब पाकिस्तानी लाल रेखा को लांघे.




Edited by k.s thakur...




Post a Comment

Previous Post Next Post