प्रयागराज में रेल हादसा टला! ट्रैक पर पत्थर रख तेजस एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश, लोको पायलट की सूझबूझ से बचीं सैकड़ों जानें...

प्रयागराज में रेल हादसा टला! ट्रैक पर पत्थर रख तेजस एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश, लोको पायलट की सूझबूझ से बचीं सैकड़ों जानें...


Prayagraj News: उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के भीरपुर और मेजा रेलवे स्टेशनों के बीच देर रात एक बड़ा रेल हादसा होने से बाल-बाल टल गया। अराजक तत्वों ने तेजस राजधानी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश रची थी। ट्रेन के ट्रैक पर जानबूझकर बड़ी-बड़ी गिट्टियां और बोल्डर (पत्थर) रख दिए गए थे, जिससे ट्रेन के पटरी से उतरने का खतरा पैदा हो गया था।

Ad..


लोको पायलट की सतर्कता ने बचाई जानें..

तेज रफ्तार ट्रेन के लोको पायलट ने समय रहते ट्रैक पर अवरोध को देख लिया और तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। इस सूझबूझ की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया और सैकड़ों यात्रियों की जान बच गई।

         Ad..


10 मिनट रुकी ट्रेन, फिर रवाना हुई..

घटना के बाद ट्रेन लगभग 10 मिनट तक रुकी रही। सुरक्षा जांच और ट्रैक क्लीयर होने के बाद उसे सुरक्षित रवाना किया गया। सौभाग्य से किसी यात्री को चोट नहीं लगी और रेलवे को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

मौके पर पहुंचे अफसर, मामला दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। छिवकी स्टेशन से आरपीएफ की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। ट्रैक की जांच के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

साजिश की जांच शुरू, खंगाले जा रहे CCTV
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक घटना डाउन ट्रैक पर किलोमीटर संख्या 794/18-16 के बीच हुई। लोको पायलट के बयान और घटनास्थल की तस्वीरों के आधार पर संयुक्त जांच रिपोर्ट तैयार की गई है। आरपीएफ अब साजिशकर्ताओं की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

सवालों के घेरे में रेलवे सुरक्षा व्यवस्था
इस घटना ने रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई जा रही है। रेलवे ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द ही पकड़कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।




Edited by k.s thakur...



Post a Comment

Previous Post Next Post