पुलिस चेकिंग में पकड़ाई कार, अंदर रखा था काला बैग, खोलते ही...
Maharashta News: बुलढाणा में पुलिस ने एक संदिग्ध कार से काले बैग में छिपा 1 करोड़ 97 लाख रुपये कैश जब्त किया है. चुनावी माहौल के बीच इतनी नकदी मिलने से हड़कंप मच गया है. पुलिस ने कार सवार दोनों लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.
Ad..
बुलढाणा: बुलढाणा की सड़कों पर रूटीन पुलिस चेकिंग चल रही थी, लेकिन एक कार जैसे ही मलकापुर पहुंची, पुलिस ने उसे रोक लिया. कार में रखा एक काला बैग पुलिस को शक की नजर से देख रहा था. जब बैग खोला गया, तो अंदर का नजारा देखकर सभी हैरान रह गए. बैग में मिले बड़े-बड़े बंडलों में कैश, कुल रकम 1 करोड़ 97 लाख रुपए. इतनी भारी नकदी देखकर पुलिस भी दंग रह गई और जांच में जुट गई कि यह काला धन किसका है.
Ad..
बुलढाणा में यह मामला तब सामने आया है जब राज्य में निकाय चुनावों की सरगर्मी तेज है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि छत्रपति संभाजीनगर से एक कार भारी नकदी लेकर मलकापुर की ओर आ रही है. सूचना के आधार पर मलकापुर शहर के पास पुलिस ने घेराबंदी की और जैसे ही कार दिखी उसे रोका गया.
कार की तलाशी में निकले 500-100 के बंडल
पुलिस ने कार की जब तलाशी ली तो उसमें रखा काला बैग शक के घेरे में आया. बैग खोलते ही 500 और 100 रुपए के बंडल बाहर आने लगे. कुल रकम निकली 1 करोड़ 97 लाख रुपये. कार में सवार दोनों लोग इस रकम के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके. दोनों को हिरासत में ले लिया गया है और नकदी जब्त कर ली गई है.
पुलिस ने कार की जब तलाशी ली तो उसमें रखा काला बैग शक के घेरे में आया. बैग खोलते ही 500 और 100 रुपए के बंडल बाहर आने लगे. कुल रकम निकली 1 करोड़ 97 लाख रुपये. कार में सवार दोनों लोग इस रकम के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके. दोनों को हिरासत में ले लिया गया है और नकदी जब्त कर ली गई है.
पुलिस की जांच शुरू, सियासी हलचल तेज
इतनी बड़ी नकदी मिलने के बाद पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. रकम किसकी है, कहां से आई और किस मकसद से जा रही थी… इन सभी पहलुओं की जांच जारी है. वहीं चुनावी माहौल में इतनी नकदी का पकड़ा जाना राजनीतिक हलचल भी पैदा कर रहा है.
इतनी बड़ी नकदी मिलने के बाद पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. रकम किसकी है, कहां से आई और किस मकसद से जा रही थी… इन सभी पहलुओं की जांच जारी है. वहीं चुनावी माहौल में इतनी नकदी का पकड़ा जाना राजनीतिक हलचल भी पैदा कर रहा है.
Edited by k.s thakur...




Post a Comment