महाराष्ट्र, तमिलनाडु और राजस्थान को रेलवे का तोहफा, तीनों राज्यों के बीच डायरेक्ट रेल सेवा शुरू, अश्विनी वैष्णव ने दिखाई हरी झंडी...

महाराष्ट्र, तमिलनाडु और राजस्थान को रेलवे का तोहफा, तीनों राज्यों के बीच डायरेक्ट रेल सेवा शुरू, अश्विनी वैष्णव ने दिखाई हरी झंडी...


महाराष्ट्र, तमिलनाडु और राजस्थान के बीच सीधी रेल सेवा शुरू हुई. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पुणे-जोधपुर और चेन्नई-जोधपुर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई.

          Ad..


नई दिल्ली. महाराष्ट्र, तमिलनाडु और राजस्थान के निवासियों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, केंद्र सरकार ने तीन बड़े राज्यों महाराष्ट्र, तमिलनाडु और राजस्थान के बीच सीधी रेल सेवा की शुरुआत कर दी है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को पुणे-जोधपुर एक्सप्रेस और एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-जोधपुर (भगत की कोठी) एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 

        Ad..


इस कार्यक्रम में केंद्रीय सहकारिता और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल, गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री और दूसरे लोग भी शामिल हुए.

इन 2 नई ट्रेनों के शुरू होने से न केवल यात्रियों को लंबी दूरी तय करने में सहूलियत मिलेगी बल्कि व्यापार, वाणिज्य और पर्यटन को भी बड़ा बढ़ावा मिलेग. इसके साथ ही तीनों राज्यों के बीच सांस्कृतिक और क्षेत्रीय एकता भी मजबूत होगी.

1300 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों का रीडेवलपमेंट जारी
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा पिछले 70 सालों में जो नहीं हुआ वह बीते 10 सालों में हुआ है. 1300 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों का रीडेवलपमेंट हो रहा है. 34,000 किलोमीटर नए रेलवे ट्रैक जोड़े गए हैं जो जर्मनी जैसे देश के पूरे नेटवर्क के बराबर हैं. 

उन्होंने आगे कहा कि पुणे जंक्शन को पूरी तरह से रीडेवलप किया जाएगा और पुणे-लोनावला के बीच तीसरी और चौथी रेल लाइन और इंदौर-मनमाड रेल लाइन भी मंजूरी मिल चुकी है. नासिक महाकुंभ 2027 को ध्यान में रखते हुए रेलवे तैयारियों में जुट गया है.

रेगुलर सर्विस शेड्यूल:

ट्रेन नंबर 20496 हडपसर–जोधपुर एक्सप्रेस: हडपसर से रोजाना शाम 7:15 बजे प्रस्थान करेगी, 6 मई 2025 से शुरू होकर. यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 3:10 बजे जोधपुर पहुंचेगी.

ट्रेन नंबर 20495 जोधपुर–हडपसर एक्सप्रेस: जोधपुर से रोजाना रात 10:00 बजे प्रस्थान करेगी, 5 मई 2025 से शुरू होकर. यह ट्रेन अगले दिन शाम 5:10 बजे हडपसर पहुंचेगी.

रूट स्टॉपेज:
यह ट्रेन प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी, जिनमें पुणे, चिंचवड़, लोनावला, कल्याण, वसई रोड, सूरत, अहमदाबाद, आबू रोड, फालना, मारवाड़ जंक्शन और लूनी शामिल हैं.



Edited by k.s thakur...




Post a Comment

Previous Post Next Post