'कराची भी हमारे टारगेट पर था', नेवी के वाइस एडमिरल ने बताया समंदर में कैसे अलर्ट थी सेना...
Indian Army: भारतीय सेना ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पाकिस्तान ने अगर आगे से फिर कोई हिमाकत की तो उस ऐसा हमला होगा, जो उसकी कल्पना से भी परे होगा. अभी तो हमने केवल आतंकी कैंपों को निशाना बनाया और एयर बेस पर हल्का हमला किया है.
Ad..
नई दिल्ली. इंडियन नेवी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत उसने समंदर से पाकिस्तान के ठिकानों को तबाह करने की पूरी तैयारी की थी. इनमें कराची भी शामिल था. भारतीय नौसेना के डायरेक्टर जनरल नेवल ऑपरेशन्स (DGNO) वाइस एडमिरल ए.एन. प्रमोद ने बताया कि पहलगाम हमले के बाद भारतीय नौसेना की कैरियर बैटल ग्रुप, सतह से लड़ने वाली यूनिट्स, पनडुब्बियां और नौसैनिक विमानन संसाधन युद्ध की पूरी तैयारी के साथ समुद्र में तैनात कर दिए गए.
Ad..
उन्होंने बताया कि आतंकी हमले के 96 घंटों के भीतर अरब सागर में कई हथियार परीक्षणों के दौरान हमने अपनी रणनीति और संचालन प्रक्रियाओं को परखा और बेहतर किया. भारतीय नौसेना की ताकतवर मौजूदगी ने पाकिस्तान को उसकी नौसेना और वायुसेना को बंदरगाहों और तटीय इलाकों तक सीमित रहने को मजबूर कर दिया, जिन्हें लगातार मॉनिटर किया गया. वाइस एडमिरल प्रमोद ने कहा कि हमने ऐसे ठिकानों को लक्ष्य बनाने की तैयारी कर रखी थी, जिन पर जरूरत पड़ने पर हमला किया जा सके.
Ad..
वहीं इंडियन आर्मी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में पाकिस्तान को कठोर चेतावनी देते हुए साफ कहा कि अगर उसने भारत के खिलाफ किसी तरह के सीमा पार आतंकवाद या फायरिंग की घटना को अंजाम दिया तो उसे गंभीर नतीजे भुगतने होंगे. सेना ने कहा कि इस अगर पाकिस्तान ने उकसाने वाली कोई भी कार्रवाई की तो उस पर जो हमला होगा, वो उसकी कल्पना से परे होगा.
सेना ने कहा कि हमने पाकिस्तान के एयर बेस, कमांड सेंटर, एयर डिफेंस सिस्टम को पूरे बॉर्डर पर निशाना बनाया. हमारे पास उनके हर बेस को, हर सिस्टम को टारगेट करने की क्षमता है. बस उन्हें सद्बुद्धि आए इसलिए हमने संतुलित स्ट्राइक की.
ऑपरेशन सिंदूर में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए
सेना की ओर से लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई (DGMO) ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे पूरी जानकारी देते हुए कहा कि कई आतंकी ठिकानों की पहचान हमने की थी. पर कई आतंकी ठिकाने डर की वजह से खाली हो गए थे. इसलिए काफी सोच-समझकर टारगेट तय किए गए. ऑपरेशन सिंदूर में 100 से ज्यादा आतंकी स्ट्राइक में मारे गए. इसमें हाई वैल्यू टारगेट भी थे. उन्होंने कहा कि मुरीदके में चार मिसाइल दागे गए जबकि बहावलपुर में तीन मिसाइल दागे गए.
सेना की ओर से लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई (DGMO) ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे पूरी जानकारी देते हुए कहा कि कई आतंकी ठिकानों की पहचान हमने की थी. पर कई आतंकी ठिकाने डर की वजह से खाली हो गए थे. इसलिए काफी सोच-समझकर टारगेट तय किए गए. ऑपरेशन सिंदूर में 100 से ज्यादा आतंकी स्ट्राइक में मारे गए. इसमें हाई वैल्यू टारगेट भी थे. उन्होंने कहा कि मुरीदके में चार मिसाइल दागे गए जबकि बहावलपुर में तीन मिसाइल दागे गए.
सेना ने बताई ऑपरेशन सिंदूर की कहानी
भारतीय सेना ने कहा कि हमने 6/7 मई की रात को पाकिस्तान के किसी मिलिट्री ठिकाने निशाना नहीं बनाया. लेकिन 7 मई को पाकिस्तान ने हमारे मिलिट्री ठिकाने और सिविल एरिया को निशाना बनाया. तब हमने उनके एयर डिफेंस सिस्टम और रडार को निशाना बनाया. DGMO ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से हमारे एयर फील्ड को निशाना बनाने की कोशिश की गई, मगर हमने उनको फेल कर दिया. हमने अपना डिप्लॉयमेंट और मजबूत किया. आर्टिलरी फायर में पाकिस्तान को 35-40 सैनिकों का नुकसान हुआ.
भारतीय सेना ने कहा कि हमने 6/7 मई की रात को पाकिस्तान के किसी मिलिट्री ठिकाने निशाना नहीं बनाया. लेकिन 7 मई को पाकिस्तान ने हमारे मिलिट्री ठिकाने और सिविल एरिया को निशाना बनाया. तब हमने उनके एयर डिफेंस सिस्टम और रडार को निशाना बनाया. DGMO ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से हमारे एयर फील्ड को निशाना बनाने की कोशिश की गई, मगर हमने उनको फेल कर दिया. हमने अपना डिप्लॉयमेंट और मजबूत किया. आर्टिलरी फायर में पाकिस्तान को 35-40 सैनिकों का नुकसान हुआ.
Edited by k.s thakur...





Post a Comment