पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर पहुंची बम स्क्वॉड की टीम...

पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर पहुंची बम स्क्वॉड की टीम...


New delhi : पंजाब और हरियाणा हाइकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। फिलहाल, हाइकोर्ट का कामकाज 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है। यह धमकी मेल भेजकर दी गई। इसके बाद कोर्ट रूम खाली करने के साथ-साथ वकील भी बाहर आ आए। इसके बाद चंडीगढ़ पुलिस जांच के लिए पहुंची।

             Ad..


हाईकोर्ट परिसर की जांच जारी..

बम और डॉग स्क्वायड से खाली किए हाईकोर्ट परिसर की जांच कराई जा रही है। फिलहाल, कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है। इस संबंध में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, चंडीगढ़ ने तुरंत एक नोटिस जारी कर सभी कोर्टरूम और चैंबर्स खाली करने को कहा गया है। 
         Ad..
इसके बाद एडवाइजरी जारी की गई कि अगर कहीं भी किसी को कोई संदिग्ध चीज दिखे तो उसके बारे में तुरंत जानकारी दें। एसोसिएशन के ऑनरेरी सेक्रेटरी गगनदीप जम्मू ने बताया कि कोर्ट की कार्यवाही अब 2 बजे के बाद शुरू होगी।






Edited by k.s thakur...




Post a Comment

Previous Post Next Post