ढाई करोड़ रुपये गबन के आरोपी पूर्व विशप पीसी सिंह कर्नाटक से गिरफ्तार, 9 राज्यों में दर्ज हैं 64 मामले...

ढाई करोड़ रुपये गबन के आरोपी पूर्व विशप पीसी सिंह कर्नाटक से गिरफ्तार, 9 राज्यों में दर्ज हैं 64 मामले...


जबलपुर। जबलपुर डायोसिस के पूर्व बिशप पीसी सिंह को आर्थिक अपराध ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) ने ढाई करोड़ रुपये के गबन मामले में कर्नाटक के मंगलोर से गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखंड, पंजाब, हरियाणा और प्रवर्तन निदेशालय में 64 मामले दर्ज हैं। ईओडब्ल्यू ने धोखाधड़ी और कूट रचना के आरोप में यह कार्रवाई की।

          Ad..



गबन और धोखाधड़ी का मामला..

ईओडब्ल्यू के अनुसार, पीसी सिंह और एनडीटीए चेयरमैन पाल दुपारे ने कटनी के बास्लेय स्कूल की 0.22 हेक्टेयर भूमि के रेलवे द्वारा अधिग्रहण पर प्राप्त मुआवजा राशि 2,45,30,830 रुपये का गबन किया। 
Ad..


जांच में खुलासा हुआ कि दोनों ने स्कूल प्राचार्य के नाम से कोर्ट में कूटरचित दस्तावेज पेश किए और मुआवजा राशि को एनडीटीए के अधिकृत खाते के बजाय निजी खातों में स्थानांतरित करवाया।

बिना अनुमति किया गबन


पीसी सिंह ने इस प्रक्रिया में एनडीटीए से कोई अनुमति नहीं ली। ईओडब्ल्यू ने उन्हें मंगलोर से हिरासत में लिया, जबकि दूसरा आरोपी पाल दुपारे अभी फरार है। मामले की आगे की जांच जारी है।





Edited by k.s thakur...



Post a Comment

Previous Post Next Post