‘पाकिस्तान ने दागे 413 ड्रोन, निशाने पर था फलौदी एयरबेस’, Operation Sindoor पर BSF का बड़ा खुलासा...

‘पाकिस्तान ने दागे 413 ड्रोन, निशाने पर था फलौदी एयरबेस’, Operation Sindoor पर BSF का बड़ा खुलासा...


Jodhpur : जोधपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय जोधपुर ने खुलासा किया कि ऑपरेशन सिंदूर के बााद पाकिस्तान की सीमा में कई जगह को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन उसके हर साजिश को नाकाम कर दिया गया। 

Ad..


बीएसएफ के महानिरीक्षक एमएल गर्ग ने खुलासा किया कि जैसलमेर, गंगानगर, बाड़मेर से लगे राजस्थान के कई ठिकानों पर पाकिस्तान ने 413 से भी ज्यादा ड्रोन दागे थे,  जिन्हें हवा में ही तबाह कर दिया गया। इसी तरह मिसाइलें भी बहुत दागी गईं, जिन्हें हवा में न्यूट्रलाइज कर दिया गया।

         Ad..


बीएसएफ महानिरीक्षक एमएल गर्ग ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की तहत अब सीजफायर है, लेकिन पाकिस्तान की सेना अब भी राजस्थान से लगती अपनी अंतरराष्ट्रीय सीमा से कुछ दूरी पर रेंजर्स के साथ तैनात है। 

उन्होंने यह भी बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जहां पाकिस्तान ने राजस्थान की सीमा से लगते अपने सभी गांव को खाली करवा दिए थे, वहीं, बीएसएफ ने गांव के लोगों को खाली करने के लिए बातें नहीं की, लेकिन उन्हें सजग बनाने और रखने की कोशिश की। इसके अलावा, पाकिस्तान द्वारा चाइनीज मिसाइलों के उपयोग की भी जानकारी दी गई, जिन्हें भारतीय बलों ने मार गिराया।

खबर अपडेट की जा रही है…



Edited by k.s thakur...




Post a Comment

Previous Post Next Post