Waqf Amendment Bill LIVE: 'वक्फ बोर्ड में गैर मुस्लिम नहीं आएगा', अमित शाह का विपक्ष पर हमला, बोले- 'देश तोड़ दोगे आप लोग'...
नई दिल्ली। लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2024 (Waqf Amendment Bill LIVE Updates) पेश हो गया है। कांग्रेस ने इस दौरान जमकर हंगामा किया। गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर पलटवार किया। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने विधेयक पेश करते हुए जवाब दिया।
Ad..
सरकार जहां विधेयक को मुस्लिमों के हित में एक सुधारात्मक कदम बता रही तो वहीं विपक्ष पुरजोर विरोध में उतरा है। विपक्षी दलों का कहना है कि विधेयक संविधान का उल्लघंन है और धार्मिक आजादी के खिलाफ है। यहां पढ़िए पल-पल की लाइव अपडेट...
दान की गई संपत्ति में हस्तक्षेप
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह एक बहुत बड़ी गलत धारणा है कि यह अधिनियम मुसलमानों के धार्मिक आचरण में हस्तक्षेप करेगा और उनके द्वारा दान की गई संपत्ति में हस्तक्षेप करेगा। यह गलत धारणा अल्पसंख्यकों में अपने वोट बैंक के लिए डर पैदा करने के लिए फैलाई जा रही है।
अमित शाह लोकसभा में बोल रहे हैं
अमित शाह ने कहा कि इसे स्पष्ट रूप से समझें... धार्मिक संस्थानों का प्रबंधन करने वालों में किसी भी गैर-मुस्लिम को शामिल करने का कोई प्रावधान नहीं है; हम ऐसा नहीं करना चाहते हैं।
कोई भी गैर-मुस्लिम वक्फ में नहीं आएगा: अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वक्फ अधिनियम और बोर्ड 1995 में लागू हुआ। गैर-मुस्लिमों को शामिल करने के बारे में सभी तर्क वक्फ में हस्तक्षेप के बारे में हैं। सबसे पहले, कोई भी गैर-मुस्लिम वक्फ में नहीं आएगा।
वक्फ पर अमित शाह ने क्या-क्या कहा?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगी द्वारा पेश किए गए विधेयक का समर्थन करता हूं। मैं दोपहर 12 बजे से चल रही चर्चा को ध्यान से सुन रहा हूं। मुझे लगता है कि कई सदस्यों के बीच कई गलतफहमियां हैं, चाहे वह वास्तविक हो या राजनीतिक। वक्फ बिल पर पूरे देश में भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है।
'खाता न बही, जो वक्फ कहे वही सही'
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि वक्फ में संशोधन करने का समय आ गया है क्योंकि यह अत्याचार और भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। इसे खत्म करने और संशोधित करने का समय आ गया है। भारत को वक्फ के डर से मुक्ति चाहिए क्योंकि कांग्रेस के शासन में बने वक्फ कानून का मतलब था खाता न बही, जो वक्फ कहे वही सही।
देश मुगलिया फरमान नहीं चलेगा
वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि आपको तय करना है कि वक्फ के साथ रहना है या बाबा साहब के संविधान के साथ। ये वक्फ बिल इस बात का साफ संदेश है कि यहां बाबासाहब का संविधान चलेगा, मुगलिया फरमान नहीं। ये बिल तुष्टीकरण की राजनीति का अंतिम संस्कार करने वाला है।
अरविंद सावंत पर जमकर बरसे श्रीकांत शिंदे
शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा कि शिवसेना और मेरे नेता एकनाथ शिंदे की ओर से मैं इस विधेयक का पूर्ण समर्थन करता हूं। यह एक ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण दिन है... पहले अनुच्छेद 370, फिर ट्रिपल तलाक और सीएए... और अब यह विधेयक गरीबों के कल्याण के लिए इस सदन में लाया गया है। उनका (यूबीटी के अरविंद सावंत) भाषण सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ। यह बहुत चौंकाने वाला था। मैं यूबीटी से एक सवाल पूछना चाहता हूं, उन्हें अपनी अंतरात्मा से पूछना चाहिए कि क्या वे आज बालासाहेब (ठाकरे) जीवित होते तो भी यही बोलते? आज यह स्पष्ट है कि यूबीटी आज किसकी विचारधारा को अपना रही है और इस विधेयक का विरोध कर रही है।
उनके पास अपनी गलतियों को सुधारने, अपने इतिहास को फिर से लिखने और अपनी विचारधारा को जीवित रखने का एक सुनहरा अवसर था, लेकिन यूबीटी ने पहले ही उनकी विचारधारा को कुचल दिया। अगर बालासाहेब आज यहां होते और यूबीटी का असहमति नोट पढ़ते, तो उन्हें बहुत दुख होता।
अरविंद सावंत ने क्या-क्या कहा?
शिवसेना (UBT) सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि मैं वक्फ संशोधन विधेयक पर अपना विचार प्रस्तुत करने के लिए यहां आया हूं। मैं भी JPC का सदस्य था। दुर्भाग्य से अंत तक JPC में खंड-दर-खंड चर्चा नहीं हुई। गैर-हितधारकों को भी JPC में बुलाया गया। हमने हमेशा महसूस किया है कि आपकी कथनी और करनी में बहुत अंतर है। आप इस विधेयक के जरिए किसी के साथ न्याय नहीं करना चाहते। आप जो कर रहे हैं, उसे सही न समझें। मुझे लगता है कि अब आपको सिर्फ बिहार चुनाव ही नजर आ रहे हैं।
मुस्लिम और अल्पसंख्यक कल्याण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता
टीडीपी सांसद कृष्ण प्रसाद टेनेटी ने विधेयक का समर्थन करते हुए कहा कि इस विधेयक को आकार देने में टीडीपी की भूमिका मुस्लिम और अल्पसंख्यक कल्याण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हमारी पार्टी के गठन के बाद से अल्पसंख्यकों का कल्याण सुनिश्चित करना हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता रही है।
ललन सिंह विपक्ष पर बरसे
जेडीयू सांसद ललन सिंह ने कहा कि ये बिल मुसलमान विरोधी नहीं है। ऐसा नैरेटिव बनाने की कोशिश की जा रही है। मोदीजी को कोस रहे हैं, उनका चेहरा पसंद नहीं आ रहा है तो मत देखिए उनकी तरफ। 2013 में आपने जो पाप किया था, उसे समाप्त करके पारदर्शिता लाने का काम किया है।
कैलाश विजयवर्गीय का वार
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि विपक्ष तुष्टीकरण की नीति के कारण विरोध कर रहा है। वक्फ बोर्ड में लाखों मुस्लिम भाइयों के केस लंबित हैं। वक्फ बोर्ड में हो रहे संशोधन से मुस्लिम भाइयों को फायदा होगा। कुछ लोगों ने पूरे देश में वक्फ बोर्ड पर कब्जा कर रखा है।
Edited by k.s thakur...



Post a Comment