UP के इस गांव में मची चीख-पुकार, आग लगने से 31 घर जलकर राख... CM योगी ने पीड़ितों की सहायता के दिए निर्देश...

UP के इस गांव में मची चीख-पुकार, आग लगने से 31 घर जलकर राख... CM योगी ने पीड़ितों की सहायता के दिए निर्देश...


Chitrakoot : उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में सरधुआ थाना इलाके के एक गांव में शनिवार को भीषण आग लगने से 31 घर जल गए। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी को तत्काल आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने और राहत-बचाव के साथ ही पीड़ितों को उचित सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

Ad..


भीषण आग लगने से 31 घर जलकर राख..

मिली जानकारी के मुताबिक, चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक (एसपी) की ओर से शनिवार शाम को जारी एक बयान में कहा गया कि थाना सरधुआ के गांव भदेदू में भीषण अग्नि दुर्घटना हुई तथा मौके पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक समेत कई अधिकारी पहुंचे। 

बयान के मुताबिक, अग्निशमन विभाग (फायर स्टेशन) राजापुर, कर्वी, मऊ, मानिकपुर चित्रकूट, पश्चिम शरीरा कौशाम्बी व अतर्रा बांदा की दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं और आग पर काबू पा लिया गया है। इसमें कहा गया है कि आग में कुल 31 घर प्रभावित हुए हैं और एक गौ वंश की मौत हुई है तथा किसी इंसानी जान का नुकसान नहीं हुआ है।

CM योगी ने आग से हुई क्षति का आकलन करने का भी दिया निर्देश
एसपी के अनुसार उप जिलाधिकारी (एसडीएम) एवं तहसीलदार, राजापुर के नेतृत्व में राहत कार्य जारी है तथा आग से प्रभावित सभी 31 घरों के पीड़ितों के लिए खाने और रहने की व्यवस्था करा दी गयी है और अन्य राहत कार्यों के लिए तहसील की टीमें मौके पर सक्रिय हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर डीएम और एसपी मौके पर मौजूद हैं। योगी ने आग से हुई क्षति का आकलन करने का भी निर्देश दिया है।




Edited by k.s thakur...



Post a Comment

Previous Post Next Post