RDX, हैंड ग्रेनेड, पिस्तौल और 200 से ज्यादा कारतूस... पंजाब बॉर्डर से पकड़ा गया हथियारों का जखीरा...
अमृतसर। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा भेजी गई हथियारों की बड़ी खेप पुलिस और बीएसएफ ने अमृतसर देहात क्षेत्र के साथ लगती कंटीली तार से बरामद की है। इन हथियारों में साढ़े चार किलो आरडीएक्स, दो बड़े पैकेटों से 4 हैंड ग्रेनेड, चार पिस्तौल, आठ मैगजीन, 220 कारतूस, 2 बैट्री चार्जर और दो रिमोट बरामद किए गए हैं।
Ad..
आईएसआई द्वारा यह विस्फोटक पंजाब का माहौल खराब करने के लिए भेजा गए हैं। पुलिस पता लगाने में जुटी है कि यह खेप किन लोगों को उठानी थी और कहां ठिकाने लगाई जानी थी। जिस खेत से यह खेप बरामद की गई है वहां किसानों से पूछताछ की जा रही है।
बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर के डीआईजी ने बताया कि सेक्टर गुरदासपुर की 117 बटालियन अजनाला की BOP शाहपुर जवानों ने गेहूं की कटाई समय बरामद की है।
Edited by k.s thakur...



Post a Comment