Patna News: पटना में यात्रियों से भरी बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग, ड्राइवर का मर्डर; मची चीख-पुकार...
फुलवारीशरीफ (पटना)। Patna News: पटना के जीरो माइल पर सोमवार की देर शाम यात्रियों से खचाखच भरी बस पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी। इसमें चालक दुष्यंत मिश्रा की मौत हो गई। अपराधियों के फरार होते हीं यात्री भी बस से उतर कर भाग गए। गोलियों की तड़तड़ाहट से सड़क पर अफरातफरी मच गई थी, इसका फायदा उठाकर अपराधी फरार होने में कामयाब रहे।
Ad..
सूचना पर एसपी डा के रामदास, दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से आधा दर्जन खोखे बरामद किए हैं। सदर एसडीपीओ-2 सत्यकाम ने बताया कि कई राउंड फायरिंग की बात सामने आई है। चालक के शव को एनएमसीएच भेजा गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।
तीन की संख्या में थे हत्यारे..
यात्री कूदकर बस से भागे..
फायरिंग की आवाज थमने के बाद यात्री कूद कर बस से भागे, जबकि लहूलुहान हालत में चालक सीट पर पड़ा था। रंगदारी की बिंदु पर छानबीन कर रही पुलिस सूत्रों की मानें तो बस स्टैंड में दो कुख्यात का सिक्का चलता है। दोनों वर्तमान में बेउर जेल में बंद हैं।
Edited by k.s thakur...



Post a Comment