Jharkhand: बरहेट में कोयला ढोने वाली दो मालगाड़ी आपस में टकराई, 2 की मौत...

Jharkhand: बरहेट में कोयला ढोने वाली दो मालगाड़ी आपस में टकराई, 2 की मौत...


नई दिल्ली। झारखंड के बरहेट में कोयला ढोने वाली दो मालगाड़ी के आपस में टकराने की सूचना है। जानकारी के मुताबिक, फरक्का से ललमटिया जा रही मालगाड़ी बरहेट में खड़ी थी, तभी ललमटिया से कोयला लेकर फरक्का जा रही मालगाड़ी ने उसमें टक्कर मार दिया।

          Ad..


टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों के इंजन के चिथड़े उड़ गये तथा आग लग गयी। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाया। एक शव अस्पताल में भेजा गया है, जबकि दूसरा अभी इंजन में फंसा हुआ है। घटना सुबह 3.30 के करीब हुई। इस लाइन पर मालगाड़ी का परिचालन ठप हो गया है। इसे सुचारू करने में दो से तीन दिन का समय लग सकता है।

इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं।



Edited by k.s thakur...



Post a Comment

Previous Post Next Post