India-Pak तनाव के बीच Iran ने दी मध्यस्थता की पेशकश...

India-Pak तनाव के बीच Iran ने दी मध्यस्थता की पेशकश...



Iran: पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान से सभी संबंध समाप्त करने का निर्णय लिया है, दुनिया के ज्यादातर राष्ट्र भारत के प्रति सहानुभूति दिखा रहे हैं, वहीं अब इस मामले में ईरान ने भी अपनी स्थिति स्पष्ट की है और भारत तथा पाकिस्तान के बीच मध्यस्ता का प्रस्ताव रखा है।

Ad..


ईरानी मंत्री ने एक पोस्ट में लिखा कि "भारत और पाकिस्तान ईरान के भाईचारे के पड़ोसी हैं, जो सदियों पुराने सांस्कृतिक और सभ्यतागत संबंधों में निहित संबंधों का आनंद ले रहे हैं। अन्य पड़ोसियों की तरह, हम उन्हें अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता मानते हैं। 

तेहरान इस कठिन समय में अधिक समझ बनाने के लिए इस्लामाबाद और नई दिल्ली में अपने अच्छे कार्यालयों का उपयोग करने के लिए तैयार है, फारसी कवि सादी द्वारा सिखाई गई भावना के अनुरूप: "मानव एक दूसरे के पूरक हैं, एक सार और आत्मा का निर्माण करते हैं यदि एक सदस्य को दर्द होता है तो अन्य सदस्य असहज रहेंगे।''



Edited by k.s thakur...


Post a Comment

Previous Post Next Post