CM योगी ने गोरखपुर में 1498 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास...

CM योगी ने गोरखपुर में 1498 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास...


Gorakhpur : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में सोमवार को विकास की बड़ी तस्वीर पेश की। उन्होंने शहर को 1498 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी। इन परियोजनाओं में लोकार्पण और शिलान्यास दोनों शामिल रहे। इस भव्य आयोजन में गोरखपुर के सांसद रवि किशन समेत कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। 

Ad..


मुख्यमंत्री ने इस मौके पर राज्य सरकार की नीतियों और उपलब्धियों का ज़िक्र करते हुए जनता को भरोसा दिलाया कि अब उत्तर प्रदेश विकास, सुरक्षा और समृद्धि की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘नई यूपी’ अब पुरानी परेशानियों से मुक्त हो चुकी है। यहां व्यापारी, बहन-बेटियां और किसान सब सुरक्षित और संतुष्ट हैं। उनका ज़ोर इस बात पर रहा कि राज्य में बदलाव अब हर घर तक पहुंच चुका है।

व्यापार, किसान और बेटियों की सुरक्षा को बताया प्राथमिकता

मुख्यमंत्री योगी ने अपने संबोधन में साफ किया कि आज की उत्तर प्रदेश सरकार हर वर्ग के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि व्यापारी अब बेफिक्र होकर व्यापार कर रहे हैं, बहन-बेटियों को सुरक्षा का भरोसा है और किसानों का जीवन बदल रहा है। 2014 से पहले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि देश आतंकवाद और भ्रष्टाचार से जूझ रहा था, लेकिन अब स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है। अब देश और प्रदेश में सुरक्षा और पारदर्शिता की गारंटी है।

वन डिस्ट्रिक्ट, वन मेडिकल कॉलेज’ से बदली स्वास्थ्य व्यवस्था

योगी आदित्यनाथ ने बताया कि राज्य सरकार की ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन मेडिकल कॉलेज’ योजना ने स्वास्थ्य सेवाओं की तस्वीर बदल दी है। हर जिले में मेडिकल कॉलेज स्थापित हो रहे हैं जिससे इलाज अब आम जनता की पहुंच में है। उन्होंने कहा कि यूपी में अब बिजली की कटौती अतीत की बात हो गई है और विकास हर जिले तक पहुंच चुका है।

CM योगी का संदेश “विकास का कोई विकल्प नहीं”

मुख्यमंत्री ने अपने भाषण के अंत में स्पष्ट किया कि विकास ही एकमात्र रास्ता है और यूपी सरकार उसी दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है। उन्होंने गर्व से कहा कि उत्तर प्रदेश आज देश का नेतृत्व करने की क्षमता रखता है और यह राज्य अब उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर है।




Edited by k.s thakur...




Post a Comment

Previous Post Next Post