बिजली के तार पर चलती दिखी बकरी, फंसी हुई घास को लगी खाने, देखकर नहीं हुआ यकीन!
New delhi : इंस्टाग्राम यूजर माइक होल्स्टन (therealtarzann) वाइल्डलाइफ कंजर्वेटिव हैं. वो अक्सर जानवरों से जुड़े हैरान करने वाले वीडियोज पोस्ट करते हैं. हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक बकरी तार पर चलती नजर आ रही है.
Ad..
आजकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से सोशल मीडिया पर कुछ भी बना दिया जाता है. लोग ऐसे फेक वीडियोज और फोटोज तैयार कर देते हैं, जो काफी हैरान करते हैं. इन दिनों एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक बकरी ऐसा खतरनाक काम करती नजर आ रही है, जिसे देखकर लोगों ने वीडियो पर यकीन ही नहीं किया.
इस वीडियो (Goat walk on electric wire viral video) में एक बकरी बिजली के तार पर चलती नजर आ रही है. तार पर घास फंसी हुई है, वो उसे खा रही है. लोगों ने वीडियो देखते ही इसे AI घोषित कर दिया. इस वजह से odisha chronicle न्यूज़ हिन्दी इस वीडियो के सच होने की पुष्टि नहीं करता है.
इंस्टाग्राम यूजर माइक होल्स्टन (therealtarzann) वाइल्डलाइफ कंजर्वेटिव हैं. वो अक्सर जानवरों से जुड़े हैरान करने वाले वीडियोज पोस्ट करते हैं. हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक बकरी तार पर चलती नजर आ रही है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ये है सबसे अच्छी बकरी!
बिजली के तार पर चढ़ी बकरी...
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि बकरी तार पर चल रही है. वो बिजली का तार है और उसके एक कोने में घास फंसी हुई है. रोड पर अच्छा-खासा ट्रैफिक चलता दिखाई दे रहा है. कुछ लोग बकरी को देख भी रहे हैं. वो बड़े आराम से घास खा रही है, उसके पैर भी नहीं हिल रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि वो बिल्कुल भी नहीं डरी हुई है.
वीडियो हो रहा है वायरल..
इस वीडियो को 22 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि ये वीडियो पक्का AI से बनाया हुआ है. वहीं एक ने कहा कि आखिर वो बकरी पोल पर चढ़ी कैसे होगी? जबकि एक यूजर ने कहा कि AI ने ही बकरी को वहां पर रखा है. एक ने मजाक में कहा- विराट कोहली वहां क्या कर रहा है (विराट कोहली को ‘गोट’ कहा जाता है, यानी ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम).
Edited by k.s thakur...



Post a Comment