गुजरात में फाइटर प्लेन दुर्घटनाग्रस्त, कई टुकड़ों में टूटा जगुआर, दूर-दूर तक दिखा धुएं का गुबार...

गुजरात में फाइटर प्लेन दुर्घटनाग्रस्त, कई टुकड़ों में टूटा जगुआर, दूर-दूर तक दिखा धुएं का गुबार...


नेशनल डेस्कः गुजरात के जामनगर वायुसेना स्टेशन के पास बुधवार रात भारतीय वायुसेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान एक गांव में प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में एक पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकल आया, जबकि दूसरा पायलट लापता है। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Ad..


जिला पुलिस अधीक्षक प्रेमसुख देलू ने बताया कि जामनगर शहर से लगभग 12 किलोमीटर दूर सुवरदा गांव के एक खुले मैदान में लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई। इस विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों का पता नहीं चला है।

देलू ने कहा, ‘‘दुर्घटना से पहले एक पायलट सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकल गया, जबकि दूसरा अब भी लापता है। दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विमान में आग लग गई। पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं तथा लापता पायलट की तलाश शुरू कर दी है।'' 

बता दें कि पिछले महीने भी हरियाणा के पंचकूला के पास सिस्टम में खराबी के कारण एक और जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। पायलट सुरक्षित रूप से विमान को आबादी वाले इलाकों से दूर ले जाने में कामयाब रहा। विमान ने प्रशिक्षण उड़ान के लिए अंबाला एयरबेस से उड़ान भरी थी।



Edited by k.s thakur...



Post a Comment

Previous Post Next Post