Voter ID से लिंक होगा आधार कार्ड, चुनाव आयोग और गृह मंत्रालय की मीटिंग में बड़ा फैसला...

Voter ID से लिंक होगा आधार कार्ड, चुनाव आयोग और गृह मंत्रालय की मीटिंग में बड़ा फैसला...


एजेंसी, नई दिल्ली। अब वोटर कार्ड को आधार से जोड़ा जाएगा। चुनाव आयोग ने मंगलवार को कहा कि मतदाता पहचान-पत्रों को आधार से जोड़ने का काम मौजूदा कानून और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार किया जाएगा। इसके साथ ही इसके लिए यूआईडीएआई और उसके विशेषज्ञों के बीच तकनीकी परामर्श जल्द ही शुरू होगा।

Ad..


दरअसल, चुनाव आयोग ने मंगलवार को केंद्रीय गृह सचिव, विधायी सचिव, एमईआईटीवाई सचिव और यूआईडीएआई के सीईओ के साथ बड़ी बैठक की। इस बैठक में मतदाता पहचान-पत्र-आधार से जोड़ने के मुद्दे पर चर्चा की गई।

Ad..



आधार से केवल पहचान स्थापित..

बता दें कि चुनाव प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि संविधान के अनुच्छेद 326 के अनुसार, मतदान का अधिकार केवल भारत के नागरिक को दिया जा सकता है, जबकि आधार केवल व्यक्ति की पहचान स्थापित करता है।

बयान में कहा कि बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मतदाता फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी) को आधार से जोड़ने का काम सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय (2023) के अनुरूप ही किया जाएगा। इसके अनुसार यूआईडीएआई और चुनाव आयोग के तकनीकी विशेषज्ञों के बीच जल्द ही विचार किया जाएगा।

बैठक में क्या हुआ फैसला?

बैठक के बाद चुनाव प्राधिकरण ने एक बयान जारी किया। इस बयान में कहा गया कि बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मतदाता फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी) को आधार से जोड़ना संविधान के अनुच्छेद 326, जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 23(4), 23(5) और 23(6) के प्रावधानों के अनुसार और सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय (2023) के अनुरूप ही किया जाएगा। इसके अनुसार यूआईडीएआई और चुनाव आयोग के तकनीकी विशेषज्ञों के बीच जल्द ही विचार किया जाएगा।

माना जा रहा है कि जल्द ही यूआईडीएआई और चुनाव आयोग के तकनीकी विशेषज्ञों के बीच इसको लेकर विचार किया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी।





Edited by k.s thakur...





Post a Comment

Previous Post Next Post