Nagpur Violence : बजरंग दल और VHP ने जलाई कब्र की चादर, फिर... नागपुर हिंसा पर CM देवेंद्र फडणवीस ने अब क्या बताया...

Nagpur Violence : बजरंग दल और VHP ने जलाई कब्र की चादर, फिर... नागपुर हिंसा पर CM देवेंद्र फडणवीस ने अब क्या बताया...


Nagpur Violence News: नागपुर हिंसा को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसे सुनियोजित साजिश बताया. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के प्रदर्शन के बाद कैसे हिंसा भड़की? महाराष्ट्र के सीएम इस पर भी बयान दिया है...

Ad..


मुंबई. नागपुर में भड़की हिंसा को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा में मंगलवार को बड़ा हंगामा हुआ. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस हिंसा को एक सुनियोजित साजिश करार देते हुए कहा कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था. इस दौरान उन लोगों ने प्रतीकात्मक तौर पर कब्र की चादर जलाई. इसके बाद यह अफवाह फैलाई गई कि उस पर धार्मिक चिह्न था, जिससे माहौल गर्म हो गया और हिंसा भड़क उठी.

Ad..

मुख्यमंत्री ने बताया कि करीब 80 से 100 लोगों की भीड़ हिंसा में शामिल थी, जिन्होंने पथराव किया और पुलिस अधिकारियों पर हमले किए. इस दौरान एक पुलिस अधिकारी पर कुल्हाड़ी से हमला हुआ, वहीं तीन डीसीपी स्तर के अधिकारियों पर भी हमला किया गया. हिंसा में कुछ घरों को भी निशाना बनाया गया और एक डीसीपी पर कुल्हाड़ी से वार किया गया.

नागपुर हिंसा में कितना नुकसान
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हिंसा एक अफवाह के चलते फैली, जिसमें कहा गया कि जो चादर प्रतीकात्मक कब्र पर रखी थी, उसमें धार्मिक चिन्ह था. इस अफवाह ने विवाद को और बढ़ा दिया. उन्होंने साफ कहा कि ‘कोई भी कानून हाथ में नहीं ले सकता. यह पूरी तरह से एक सोची-समझी साजिश थी.’

सीएम फडणवीस ने सदन को बताया कि ‘नागपुर हिंसा में अब तक 12 दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, एक क्रेन और दो जेसीबी समेत चार पहिया वाहन जलाए गए हैं, तलवार से कई लोगों पर हमला किया गया है और कुल 33 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनमें तीन डीसीपी स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं. इसके अलावा, पांच आम नागरिकों पर हमला हुआ, एक पुलिसकर्मी पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया और अब तक पांच मामले दर्ज किए गए हैं. स्थिति को देखते हुए 11 पुलिस थाना क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी गई है और SRPF की पांच टुकड़ियां तैनात की गई हैं.’

‘औरंगजेब एक कलंक’
वहीं महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने भी इस हिंसा को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘औरंगजेब कौन है? वह एक कलंक है. नागपुर में स्थिति अब नियंत्रण में आ चुकी है, लेकिन कल अस्पताल में तोड़फोड़ की गई. यह कौन-सा आंदोलन करने का तरीका है?’

शिंदे ने यह भी सवाल उठाया कि ‘हमलावरों के पास पेट्रोल बम कहां से आए?’ उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से एक सोची-समझी साजिश थी, जिसमें पुलिस पर पथराव किया गया, पेट्रोल बम फेंके गए और कुल 40 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

शिंदे ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, ‘आप मुख्यमंत्री की तुलना औरंगजेब से कर रहे हो? औरंगजेब देशद्रोही था, आप उसकी तुलना शिवाजी महाराज से कर रहे हैं? महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष औरंगजेब का समर्थन कर रहे हैं, उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.’





Edited by k.s thakur...

Post a Comment

Previous Post Next Post