Hyderabad: चलती ट्रेन में दुष्कर्म की कोशिश; छेडछाड़ से परेशान होकर महिला ने कोच से लगाई छलांग...

Hyderabad: चलती ट्रेन में दुष्कर्म की कोशिश; छेडछाड़ से परेशान होकर महिला ने कोच से लगाई छलांग...


पीटीआई, हैदराबाद। हैदराबाद से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। दरअसल एक 23 साल की महिला चलती ट्रेन से कूद गई, जब एक व्यक्ति ने कोच में उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। पीड़िता का एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है।

Ad..


अधिकारी ने रविवार को पुलिस को दिए एक बयान में कहा, घटना 22 मार्च की शाम हो हुई थी , जब वह सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से मेडचल जाने वाली एमएमटीएस (मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट सर्विस) ट्रेन के महिला कोच में महिला अकेली यात्रा कर रही थी।

     Ad..


25 साल का व्यक्ति पहुंचा महिला के पास...

महिला ने पुलिस को इस घटना के बारे में बताते हुए कहा, जब वो कोच में यात्री कर रही थी तो दो महिला यात्री रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरीं तो करीब 25 साल का एक अज्ञात व्यक्ति उसके पास आया और उसके साथ यौन संबंध बनाने की कोशिश की। महिला ने जब इससे इनकार कर दिया तो व्यक्ति ने उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की, जिसके बाद वह चलती ट्रेन से कूद गई।

सिर से निकला खून..

जीआरपी पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उसके सिर, ठोड़ी, दाहिने हाथ और कमर पर खून बहने के निशान हैं और बाद में कुछ राहगीरों ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि महिला ने कहा है कि अगर वह व्यक्ति उसे दोबारा दिखता है तो वह उसे पहचान लेगी।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

महिला की शिकायत के आधार पर बीएनएस की धारा 75 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) और 131 (आपराधिक बल का प्रयोग) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

निजी क्षेत्र की कर्मचारी महिला ने बताया कि 22 मार्च को वह अपने मोबाइल फोन का डिस्प्ले ठीक कराने के लिए मेडचल से सिकंदराबाद आई थी। आगे की जांच जारी है।





Edited by k.s thakur...





Post a Comment

Previous Post Next Post