दक्षिण सूडान में गृहयुद्ध का खतरा ! उपराष्ट्रपति के घर पर सेना का हमला, कई गिरफ्तार...

दक्षिण सूडान में गृहयुद्ध का खतरा ! उपराष्ट्रपति के घर पर सेना का हमला, कई गिरफ्तार...



International Desk:  दक्षिण सूडान के सैनिकों ने बुधवार को राजधानी में उपराष्ट्रपति रीक माचर के घर को घेर लिया और उनके कई सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया। यह घटनाक्रम देश के उत्तर में स्थित एक सैन्य प्रतिष्ठान पर माचर से संबद्ध एक सशस्त्र समूह द्वारा हमला किए जाने के बाद हुआ। 

Ad..


राष्ट्रपति साल्वा कीर के साथ माचर की राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता अतीत में गृहयुद्ध में बदल चुकी है। माचर ने पिछले महीने कहा था कि सरकार में पदों से उनके कई सहयोगियों को हटाए जाने से उनके और कीर के बीच 2018 के शांति समझौते को खतरा पैदा हो गया है।

शांति समझौते के तहत पांच साल से जारी गृहयुद्ध पर विराम लग गया था जिसमें चार लाख से अधिक लोग मारे गए हैं। माचर के प्रति वफादार सेना उपप्रमुख जनरल गेब्रियल डुओप लैम को उत्तर में लड़ाई के दौरान मंगलवार को हिरासत में ले लिया गया, जबकि माचर के सहयोगी और पेट्रोलियम मंत्री पुओट कांग चोल को उनके अंगरक्षकों और परिवार के साथ बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। 

गिरफ्तारियों का कोई कारण नहीं बताया गया। माचर और उनकी एसपीएलएम-आईओ पार्टी ने लड़ाई के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन जल मंत्री एवं पार्टी प्रवक्ता पाल माई डेंग ने कहा कि लैम की हिरासत से शांति समझौता पूरी तरह खतरे में पड़ गया है। 




Edited by k.s thakur...





Post a Comment

Previous Post Next Post