बांग्लादेश से गुप-चुप भारत में घुसे 8 लड़के, BSF ने पूछा- कौन हो? नाम सुनते ही तान दी बंदूक...
नई दिल्ली. भारत-बांग्लादेश सीमा पर इस वक्त तनाव अपने चरम पर है. दोनों देशों ने एक दूसरे के खिलाफ तलवारें खींच रखी है. इसी बीच बीते शुक्रवार को बांग्लादेश की तरफ से आठ लड़के पश्चिम बंगाल में घुसे. जलपाईगुड़ी क्षेत्र के रास्ते वो भारत में दाखिल हुए. वहां पेट्रोलिंग कर रही बीएसएफ की टीम की नजर इन युवकों पर पड़ गई.
Ad..
बीएसएफ ने उनसे पूछा कि तुम कौन हो भाई. सभी लड़कों को अपनी पहचान बताने के लिए कहा गया. इन लड़कों का इरादा नेक नहीं था. युवकों ने तुरंत बंदूक निकाल ली और बीएसएफ जवानों पर तान दी. इसके बाद खूनी खेल शुरू हो गया.
Ad..
बीएसएफ टीम की तरफ से भी इन युवकों पर पिस्टल तान दी गई. दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई. इस दौरान एक बांग्लादेशी तस्कर की मौत हो गई जबकि बाकी सात भाग निकले. इस हमले में बीएसएफ के एक जवाब को भी गोली लगी है. घायल जवान काफिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है.
वहीं, मृतक बांग्लादेशी तस्कर के शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखव दिया गया है. बीएसएफ इस मामले की जांच स्थानीय पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर कर रहा है.
किस इरादे से भारत में घुसे थे ये बांग्लादेशी?
जलपाईगुड़ी में बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ की बांग्लादेशी गौ तस्करों से मुठभेड़ हुई. बीएसएफ की फायरिंग में एक बांग्लादेशी गौ तस्कर मारा गया. घटना में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया.
बताया जा रहा है कि आठ से दस बांग्लादेशी गौ तस्करों का एक समूह गायों की चोरी के इरादे से जलपाईगुड़ी के राजगंज के कुकुरजान इलाके में खालपाड़ा बलसन बीओपी से सटे कंटीले तार की बाड़ को काटकर भारत में घुसा था. गश्त पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने जब उन्हें देखा तो उन्हें रोका. इस दौरान बीएसएफ के जवानों पर हमला कर दिया गया.
इस घटना में एक बीएसएफ जवान घायल हो गया. बीएसएफ की जवाबी फायरिंग में एक बांग्लादेशी गौ तस्कर मारा गया. बाकी लोग भाग गए. घटना के बाद बीएसएफ ने सीमा पर निगरानी बढ़ा दी है.
Edited by k.s thakur...




Post a Comment