भारत का सबसे अमीर गांव, जहां के लोगों का 7000 करोड़ रुपए बैंकों में है जमा...
नेशनल डेस्क: जब भी हम अमीर शहरों की बात करते हैं तो हमारे दिमाग में मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु जैसे नाम आते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एशिया का सबसे अमीर गांव भारत में स्थित है? यह गांव है गुजरात के कच्छ जिले का माधापार। इस गांव की पहचान सिर्फ उसकी समृद्धि के कारण नहीं बल्कि यहां के शानदार इंफ्रास्ट्रक्चर और बैंकिंग सिस्टम की वजह से भी है।
Ad..
माधापार गांव गुजरात के कच्छ जिले में स्थित है और इसकी कुल आबादी करीब 32,000 है। यह गांव भारत और एशिया का सबसे अमीर गांव माना जाता है क्योंकि यहां के निवासियों के पास बैंकों में करीब 7000 करोड़ रुपये जमा हैं। यह रकम देश के कई छोटे राज्यों की कुल संपत्ति से भी ज्यादा है।
माधापार गांव को देखने पर यह किसी शहर से कम नहीं लगता। यहां की सड़कों की गुणवत्ता, पानी की आपूर्ति, स्वच्छता व्यवस्था, स्कूल, अस्पताल और मंदिर किसी भी बड़े शहर को टक्कर देते हैं। यहां के लोग मुख्य रूप से पटेल समुदाय से आते हैं, जिन्होंने गांव के विकास में बड़ा योगदान दिया है।
शानदार बैंकिंग इंफ्रास्ट्रक्चर..
खेती और अन्य व्यवसाय भी देते हैं मजबूती..
माधापार विलेज एसोसिएशन: गांव के विकास का रहस्य..
माधापार क्यों है खास?
एशिया का सबसे अमीर गांव, जिसकी कुल बैंक डिपॉजिट 7000 करोड़ रुपये से अधिक है।
एनआरआई का बड़ा योगदान, जो विदेशों में रहकर भी गांव की तरक्की में हिस्सा लेते हैं।
बेहतर बैंकिंग और फाइनेंशियल सिस्टम, जिससे गांव का हर नागरिक आर्थिक रूप से मजबूत है।
शानदार इंफ्रास्ट्रक्चर, जिसमें अच्छी सड़कें, पानी की सुविधा, स्वास्थ्य सेवाएं और स्कूल शामिल हैं।
खेती और अन्य आर्थिक गतिविधियां, जो गांव को आत्मनिर्भर बनाती हैं।



Post a Comment