तेलंगाना में बड़ा हादसा, SLBC टनल प्रोजेक्ट में छत गिरी; 6 मजदूरों के दबने की आशंका...

तेलंगाना में बड़ा हादसा, SLBC टनल प्रोजेक्ट में छत गिरी; 6 मजदूरों के दबने की आशंका...


SLBC Tunnel Project Collapses: तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में बड़ा हादसा हुआ है। सुरंग के अंदर छत गिरने से 6 से 8 मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई गई है। पुलिस के मुताबिक राहत और बचाव कार्य जारी है।

Ad..


Telangana News: तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में निर्माणाधीन श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) टनल परियोजना के अंदर बड़ा हादसा हुआ है। एक छत के गिरने से 6 मजदूर फंस गए हैं। मलबे को हटाकर उनको बचाने का काम जारी है। 

    Ad..


पुलिस के अनुसार राहत और बचाव कार्य जारी है। कंपनी की टीम साइट का आकलन कर रही थी। हादसा उस समय हुआ, जब सुरंग के 12-13 किलोमीटर के अंदर मजदूर काम कर रहे थे, अचानक छत गिर गई। कंपनी सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि सुरंग के अंदर 6 से 8 मजदूर फंसे हो सकते हैं।



Edited by k.s thakur...




Post a Comment

Previous Post Next Post