खतरे में Kashmir के जंगली जानवर, High Alert पर Forest Department...

खतरे में Kashmir के जंगली जानवर, High Alert पर Forest Department...


हंदवाड़ा : कश्मीर के जंगलों में आग लगने की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले गांदरबल के जंगलों में भीषण आग लगने का समाचार मिला और अब हंदवाड़ा के जंगलों में आग लगने की सूचना मिली है।

            Ad..


जानकारी के अनुसार हंदवाड़ा के मगाम में आग लग गई। सामाजिक वानिकी विभाग के कर्मचारी आग बुझाने के लिए रात भर काम करते रहे। बताया जा रहा है कि आग अचानक लग गई। 

यहां यह बताना जरूरी है कि कश्मीर के जंगलों में 12 घंटे के अंदर जंगल में आग लगने की यह दूसरी घटना है। जंगल में आग लगने की इन घटनाओं के बाद संबंधित विभाग के कर्मचारी हाई अलर्ट पर हैं।



Edited by k.s thakur...


Post a Comment

Previous Post Next Post