Delhi New CM Announcement LIVE: आज शाम को होगा CM का एलान, कल रामलीला मैदान में होगा शपथ ग्रहण समारोह...
नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव परिणाम घोषित होने के 11 दिन बाद आज यानी बुधवार को अंतत: दिल्ली को नया मुख्यमंत्री (Delhi New cm name announcement) मिल जाएगा। भाजपा के सभी 48 नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुधवार शाम को होगी, जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा। यहां पढ़िए पल-पल का अपडेट्स-
Ad..
Delhi New CM name announcement: दिल्ली में जमीनी स्तर पर होगा विकास...
भाजपा सांसद दीपक प्रकाश ने 20 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को लेकर कहा कि दिल्ली में कल सूर्योदय होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली में विकास जमीनी स्तर पर होगा। सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि कल पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में दिल्ली में एक नई सरकार का गठन होगा। उन्होंने कहा कि कल का आयोजन वास्तव में एक ऐतिहासिक आयोजन है।
Ad..
AAP नेता गोपाल राय ने क्या कहा?आम आदमी पार्टी (AAP) नेता गोपाल राय ने कहा कि यह बहुत आश्चर्यजनक है कि देश के इतने राज्यों में सरकार चलाने वाली पार्टी (भाजपा) शपथ ग्रहण समारोह के कार्ड बांट रही है लेकिन, यह नहीं पता है कि किसका शपथ ग्रहण समारोह होना है। मैं उम्मीद करता हूं कि भाजपा आज शाम तक अपने इस रहस्य से पर्दा हटा देगी।
तरुण चुघ ने रामलीला मैदान का निरीक्षण किया
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने रामलीला मैदान का निरीक्षण किया है। इस दौरान उन्होंने अंतिम तैयारियों की समीक्षा की। कल यानी 20 फरवरी को रामलीला मैदान में दिल्ली के नए मुख्यमंत्री शपथ लेंगे।
समारोह स्थल पर बनाए गए तीन मंच
दिल्ली के रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा। समारोह स्थल पर तीन मंच बनाए गए हैं। मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री बैठेंगे। वहीं, दूसरे मंच पर धर्मगुरुओं के बैठने की व्यवस्था होगी। तीसरे मंच पर सांसदों और विधायकों के बैठने की व्यवस्था होगी।
आज शाम 7 बजे पार्टी कार्यालय में होगी बैठक
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए रविशंकर प्रसाद और ओम प्रकाश धनखड़ को पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाने का स्वागत किया। नेता के चुनाव के लिए बैठक आज शाम सात बजे पार्टी कार्यालय में होगी।
आसपास के क्षेत्रों पर यातायात प्रतिबंध रहेगा
यातयात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, 20 फरवरी को सुबह 07:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक बीएसजेड मार्ग (आइटीओ से दिल्ली गेट), जेएलएन मार्ग (दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक), अरुणा आसिफ अली रोड, मिंटो रोड से कमला मार्केट से हमदर्द चौक, रणजीत सिंह फ्लाईओवर से तुर्कमान गेट, अजमेरी गेट से कमला मार्केट तक कई सड़कों और आसपास के क्षेत्रों पर यातायात प्रतिबंध रहेगा।
रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ पर्यवेक्षक नियुक्त
पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद और हरियाणा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ होंगे दिल्ली विधायक दल की बैठक में पर्यवेक्षक।
यातायात पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
शपथ ग्रहण समारोह में कई वीवीआईपी व वीआईपी शामिल होंगे। वहीं, इस समारोह में बड़ी संख्या में लोगों के आने की भी उम्मीद है। कार्यक्रम के दौरान यातायात को नियंत्रित करने के लिए कुछ मार्ग परिवर्तन और प्रतिबंध लागू किए जाएंगे, जिसको लेकर यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।
आसपास की गतिविधियों पर रखे हैं नजर
दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच की यूनिट भी पूरी तरह से एक्टिव है और रामलीला मैदान के आसपास की गतिविधियों पर नजर रखे हैं।
हाई अलर्ट पर रहेगी राजधानी
ट्रैफिक पुलिस को रामलीला मैदान आने वाले सभी रास्तों पर तैनात किए जाएगा। इसके अलावा जब तक कार्यक्रम चलेगा तब तक राजधानी हाई अलर्ट पर रहेगी।
दिल्ली में रहेगा हाई अलर्ट
शपथ ग्रहण समारोह को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। वहीं, ट्रैफिक पुलिस को रामलीला मैदान आने वाले सभी रास्तों पर तैनात किए जाएगा।
मल्टी लेयर सिक्योरिटी के इंतजाम
मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर मंच से लेकर रामलीला मैदान के बाहर तक मल्टी लेयर सिक्योरिटी की व्यवस्था की गई है।
वीवीआईपी लोगों की एंट्री के लिए चार गेट
दिल्ली के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले लोगों और वीवीआईपी लोगों की एंट्री के लिए चार गेट बनाए गए हैं। इन पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। वीवीआईपी गेस्ट के अलावा किसी को भी बिना तलाशी के एंट्री नहीं दी जाएगी।
बनाए जा रहे हैं विशेष पास
रामलीला मैदान में कार्यक्रम की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों के लिए विशेष पास बनाए जा रहे हैं, ड्यूटी के दौरान सुरक्षाकर्मी या पुलिसकर्मी के पास यह पास हर हाल में मौजूद रहेगा। कार्यक्रम स्थल के पास अस्थाई नए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।
Edited by k.s thakur...




Post a Comment