मुंबई के समंदर में फूटा आग का बवंडर, धूं-धूं कर जल उठी नाव, 20 में से 18 लोग बचाए गए...
Mumbai : मुंबई के अलीबाग में शुक्रवार की सुबह एक मछली पकड़ने वाली नाव में आग लग गई. जलती नाव का वीडियो सामने आया है. आशंका जताई जा रही है कि इसपर 18 लोग के करीब सवार थे. उनको बचाने का काम जारी है.
Ad..
मुंबई के समंदर में एक नाव में भीषण आग लग गई है. इसके विजुअल्स भी सामने आए हैं. नाव धूं-धूं कर जलती हुई दिख रही है. नाव पर 20 लोगों के सवार होने का दावा किया जा रहा है. यह घटना मुंबई के अलीबाग की बताई जा रही है. रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह अलीबाग के तट के पास एक मछली पकड़ने वाली नाव में आग लग गई. शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, नाव पर सवार लगभग 18 नाविकों को बचा लिया गया है.
Ad..
सामाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, ताजा अपडेट के अनुसार, शुक्रवार की सुबह राकेश गण की मछली पकड़ने वाली नाव में आग लगने के बाद कम से कम 18 मछुआरों को बचा लिया गया. यह घटना अलीबाग में अक्षी के तट से लगभग 6-7 समुद्री मील दूर हुई. यह घटना सुबह 3-4 बजे के आसपास हुई, जिससे नाव पर सवार 18 चालक दल के सदस्यों में दहशत फैल गई. संकट के संकेत मिलने पर, भारतीय तटरक्षक बल और भारतीय नौसेना ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया.
सभी 18 चालक दल के सदस्यों को जलती हुई नाव से सफलतापूर्वक निकाल लिया गया और सुरक्षित स्थान पर लाया गया. रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोई हताहत नहीं हुआ और बचाव दल द्वारा समय पर हस्तक्षेप करने से किसी भी बड़ी जान-माल की हानि को रोका जा सका. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है और जांच जारी है.
Edited by k.s thakur...




Post a Comment