महाकुंभ में हुआ बड़ा हादसा, संगम पर नाव पलटी, 2 श्रद्धालु डूबे, चार को बचाया गया...

महाकुंभ में हुआ बड़ा हादसा, संगम पर नाव पलटी, 2 श्रद्धालु डूबे, चार को बचाया गया...


Prayagraj  : महाकुंभ में संगम स्नान करने पहुंचे देहरादून के छह सदस्यीय एक दल की नाव पलट गयी। घाट पर तैनात जल पुलिस के गोताखोरों ने चार लोगों बचा लिया जबकि एक महिला समेत दो की तलाश की जा रही है। 

             Ad..


जल पुलिस प्रभारी जर्नादन प्रसाद साहनी ने बताया कि देहरादून से छह लोगों का एक दल मंगलवार को महाकुंभ स्नान करने आया था। सभी एक नाव पर सवार होकर संगम स्नान कर वापस लौट रहे थे। अचानक संगम नोज के पास नाव पलट गई जिसपर सवार सभी छह लोग संगम में डूबने लगे। 

उन्होंने बताया कि जल पुलिस के गोताखोर तत्काल मौके पर पहुंच कर चार लोगों को किसी तरह बचा लिया जबकि ललिता देवी (64) और सुरेश (65) का पता नहीं चल सका। गोताखोर जाल डाल कर लगातार तलाश करते रहे लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका। उन्होंने बताया कि जिस जगह नाव पलटी वहां गहराई के साथ पानी का बहाव भी बहुत तेज है। उन्होंने बताया कि बुधवार को फिर से तलाश की जाएगी।



Edited by k.s thakur...



Post a Comment

Previous Post Next Post