Saif Ali Khan को आईं गंभीर चोटें, लीलावती अस्पताल में भर्ती, अब कैसी है तबीयत?
Saif Ali Khan Health Update: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को लेकर आज सुबह एक बड़ी खबर आई है। बांद्रा (पश्चिम) स्थित उनके घर में लुटेरा चोरी की नीयत से घुस आया। कथित तौर पर एक्टर पर चाकू से हमला किया गया जिसमें सैफ घायल हो गए।
Ad..
ये घटना आज सुबह करीब 2:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है, जब एक्टर अपनी फैमिली के साथ अपने घर में सो रहे थे। इस घटना में घायल सैफ अली खान को तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है।
Ad..
लीलावती हॉस्पिटल में चल रहा इलाज..
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना के बाद सैफ अली खान को मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हॉस्पिटल के CEO डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया है कि एक्टर के घर में एक अज्ञात लुटेरा घुस आया था, जिसने सैफ पर हमला किया था। सैफ को सुबह 3:30 बजे लीलावती हॉस्पिटल लाया गया।
Ad..
एक्टर को शरीर में आई हैं 6 चोटें..
रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ अली खान को शरीर में 6 चोटें आई हैं, जिनमें दो गहरी बताई जा रही हैं। एक चोट सैफ अली खान की रीढ़ ही हड्डी के पास आई है। डॉक्टर का कहना है कि फिलहाल सैफ अली खान का इलाज चल रहा है। न्यूरोसर्जन नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन लीना जैन और एनेस्थेटिस्ट निशा गांधी सैफ अली खान का इलाज कर रहे हैं।
उधर, एबीपी की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले में सैफ अली खान की गर्दन पर 10 सेंटीमीटर लंबा घाव आया है। इसके अलावा उनके हाथ और पीठ पर भी काफी चोटें आई हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया जा रहा है कि सैफ अली खान की कथित तौर पर लुटेरे के साथ हाथापाई हो गई थी। फिलहाल सैफ का ऑपरेशन चल रहा है। इलाज के दौरान एक्टर की पीठ से नुकीली चीज बाहर निकाली गई है।
Edited by k.s thakur...





Post a Comment