RG Kar Doctor Murder Case: अदालत कल सुनाएगी फैसला, CBI की मांग- मुख्य आरोपी को मिले फांसी...

RG Kar Doctor Murder Case: अदालत कल सुनाएगी फैसला, CBI की मांग- मुख्य आरोपी को मिले फांसी...


कोलकाता। कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म व हत्या मामले के मामले में कोलकाता के सियालदह कोर्ट की विशेष अदालत 18 जनवरी (शनिवार) को दोपहर ढाई बजे फैसला सुनाएगी।

            Ad..


बता दें कि अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिर्बान दास की अदालत में 11 नवंबर को इस मामले की सुनवाई शुरू हुई थी। हाई कोर्ट के निर्देश पर इस वारदात की जांच कर रही सीबीआई मामले में पहले ही आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है।

Ad..


अगस्त 2024 में महिला चिकित्सक से हुई थी दरिंदगी..

दरअसल, पिछले साल नौ अगस्त को आरजी कर अस्पताल के आपातकालीन विभाग की चौथी मंजिल के सेमिनार हाल से पीड़िता का शव बरामद किया गया घटना के अगले दिन मुख्य आरोपित सिविक वॉलंटियर संजय राय को गिरफ्तार किया गया था।
    Ad..
सीसीटीवी फुटेज में उसे सेमिनार हाल में प्रवेश करते देखा गया था। मौके से उसका हेडफोन भी मिला था। सीबीआई ने आरोप पत्र में कहा है कि संजय राय ही मुख्य आरोपित है। हालांकि, पीड़िता के माता-पिता ने अदालत से कहा है कि इस घटना एक से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं। 

उन्होंने आरोप लगाया कि जांच आधी-अधूरी है क्योंकि इस अपराध में शामिल अन्य लोग खुले आम घूम रहे हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी ने मुख्य आरोपित संजय राय की फांसी की सजा की मांग की है। उसने अदालत में यह भी कहा कि राय इस अपराध का एकमात्र गुनाहगार है।

कोलकाता पुलिस ने मुख्य आरोपी संजय रॉय को 10 अगस्त 2024 को ही गिरफ्तार कर लिया था। मामले की शुरुआती जांच तो पुलिस ने की। हालांकि, बाद में कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश पर इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी गई। पूरे मामले में फैसला शनिवार को आएगा।

पीड़िता के माता पिता ने क्या कहा?

उल्लेखनीय है कि पीड़िता के माता पिता इस जांच से संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने शक जताया कि इस मामले में और कई लोग शामिल हो सकते हैं। उन्होंने अदालत से मांग की है कि मामले में और विस्तृत जांच की जाए। कोलकाता की इस घटना को लेकर पूरे देश में नाराजगी देखने को मिली थी। पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए देश के विभिन्न जगहों पर आंदोलन और विरोध प्रदर्शन देखने को मिला था। पश्चिम बंगाल में बीजेपी के साथ अन्य विपक्षी दलों ने इस मामले पर ममता सरकार को घेरा था।





Edited by k.s thakur...



Post a Comment

Previous Post Next Post