Katra से Kashmir तक ''Train'' का सपना पूरा, छुक-छुककर सबसे ऊंचे चिनाब पुल पर दौड़ी ''वंदे भारत''...
जम्मू-कश्मीर : लंबे समय से कश्मीर तक ट्रेन का सपना अब साकार होने वाला है। आपको बता दें कि इसी कड़ी के चलते आज वंदे भारत ट्रेन का कश्मीर घाटी में सफलापूर्वक ट्रायल पूरा कर लिया गया है। आज पहली बार ट्रेन कश्मीर की वादियों से गुजरी है। कल दोपहर 3 बजे यह ट्रेन जम्मू के रेलवे स्टेशन पर आ गई थी जहां पर यह ट्रेन 15 मिनट के लिए रुकी।
Ad..
कल शाम तक यह ट्रेन कटरा पहुंच गई थी, जिसका रेलवे द्वारा आज सफल ट्रायल किया गया है। रेलवे द्वारा ट्रेन सेवा को शुरू करने के बाद यह ट्रेन यात्रियों के कश्मीर की वादियों की सैर कराएगी। ये ट्रेन भीषण सर्दी में भी 160 किलोमीटर की रफ्तार से पहाड़ों के बीच दौड़ती दिखाई देगी।
Ad..
कश्मीर घाटी में वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू होने से न केवल क्षेत्र की कनेक्टिविटी में सुधार होगा, बल्कि यह पर्यटन को भी बढ़ावा देगा। विशेष रूप से ट्रेन के डिजाइन में कश्मीर की कठोर जलवायु का ध्यान रखा गया है, जिससे यह ट्रेन माइनस तापमान में भी प्रभावी तरीके से चल सकेगी।
Ad..
चिनाब ब्रिज जैसे विश्व प्रसिद्ध रेलवे पुल से ट्रेन का गुजरना न केवल तकनीकी उपलब्धि है, बल्कि यह स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए भी एक आकर्षण का केंद्र बनेगा। और कटरा से बनिहाल तक 90 मिनट में यात्रा पूरी करना, यह निश्चित रूप से यात्रियों के लिए काफी सुविधाजनक होगा।
Edited by k.s thakur...





Post a Comment