J&K को दहलाने की कोशिश, 1 आतंकी व 2 मददगार गिरफ्तार...
कुलगाम : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों ने बुधवार को एक बड़े आतंकरोधी अभियान में आतंकियों के एक ओवरग्राउंड वर्कर को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के दौरान उसके पास से एक एसॉल्ट राइफल, दो हथगोले, और अन्य हथियारों के साजो-सामान बरामद किए गए।
Ad..
पुलिस ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि कोयमू क्षेत्र में एक व्यक्ति आतंकियों के लिए हथियारों और अन्य सामग्री को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की कोशिश कर रहा था।
Ad..
इसके बाद, पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के साथ मिलकर कोयमू क्षेत्र की सड़कों पर नाके लगाए। राष्ट्रीय राजमार्ग पर ठोकरपोरा के पास एक संदिग्ध युवक को पकड़ा गया, जिसकी पहचान उबैद खुर्शीद के रूप में हुई। उसकी तलाशी के दौरान उसके पास से एसॉल्ट राइफल, चार मैगजीन, 120 कारतूस, दो हथगोले और एक एम्यूनिशन पाउच बरामद हुए।
Ad..
साथ ही, एक अन्य अभियान में पुलिस ने दो और आतंकियों के मददगारों को गिरफ्तार किया। उनके पास भी एक एसॉल्ट राइफल, भारी मात्रा में कारतूस और दो हथगोले बरामद किए गए। हालांकि, पुलिस ने इन दोनों गिरफ्तारियों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
पुलिस का कहना है कि उबैद खुर्शीद लंबे समय से कुलगाम, अनंतनाग और शोपियां में सक्रिय आतंकियों के लिए हथियारों की सप्लाई कर रहा था। यह कार्रवाई से सुरक्षा बलों की महत्वपूर्ण सफलता मिली है।
Edited by k.s thakur...





Post a Comment