Sambhal News: शाही जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट आज की जाएगी पेश, कोर्ट के बाहर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था...

Sambhal News: शाही जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट आज की जाएगी पेश, कोर्ट के बाहर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था...


चंदौसी। संभल की जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर होने का दावा अदालत में पेश किए जाने के बाद मस्जिद में किए गए दो चरणों के सर्वे की रिपोर्ट 29 नवंबर को दाखिल की जानी थी, लेकिन रिपोर्ट तैयार न हो पाने के कारण अदालत ने दस दिन का समय दिया था। अब एडवोकेट कमिश्नर द्वारा आज यानि सोमवार को सील बंद लिफाफे में रिपोर्ट पेश की जाएगी। इस दौरान अदालत के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। एडवोकेट कमिश्नर का स्वास्थ खराब होने के कारण आगे की तारीख ली जा सकती है।

Ad..


जनपद न्यायालय स्थित सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में 19 नवंबर को आठ लोगों की ओर से सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन द्वारा संभल की जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर होने का दावा पेश किया गया था। इसी दिन एडवोकेट कमिश्नर नियुक्त किए गए रमेश सिंह राघव ने दोनों पक्षों की मौजूदगी में मस्जिद का सर्वे किया था। रात होने और भीड़ का दबाव होने के कारण उस दिन सर्वे पूरा नहीं हो सका था।

    Ad..


24 नवंबर को दोबारा क‍िया गया सर्वे..

इसके बाद 24 नवंबर को दोबारा सर्वे किया गया। सर्वे के विरोध में भीड़ हिंसक हो गई। जमकर पथराव फायरिंग की गई, कई वाहन फूंक दिए गए। इस हिंसा में चार लोग मारे गए। इसके बाद कोर्ट ने मामले की सुनवाई को 29 नवंबर की तारीख लगी। इसी दिन सर्वे रिपोर्ट पेश की जानी थी, लेकिन एडवोकेट कमिश्नर रिपोर्ट तैयार करने के लिए और समय मांग लिया। इस पर कोर्ट ने दस दिन का समय दिया था।

'रिपोर्ट तैयार है, लेकिन स्वास्थ्य खराब'..

अब यह समय अवधि सोमवार को पूरी हो जाएगी। एडवोकेट कमिश्नर रमेश सिंह राघव ने बताया कि रिपोर्ट तैयार है, लेकिन स्वास्थ्य कुछ खराब है। अगर ठीक रहा तो आज सर्वे रिपोर्ट कोट में पेश कर दी जाएगी। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि अदालत परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे।

हिंसा में वांछित चल रहे दो आरोपित गिरफ्तार..

हिंसा के दौरान पुलिस की बाइक में आग लगाने के साथ ही उपद्रवियों ने मैगजीन व कारतूस लूट लिए थे। इस मामले में नखासा थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसमें वांछित चल रहे दो युवकों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। जबकि अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है।






Edited by k.s thakur...




Post a Comment

Previous Post Next Post