Maharashtra: बुजुर्ग दंपति को 10 दिन तक रखा डिजिटल अरेस्ट, 1 करोड़ से ज्यादा की ठगी...
मुंबई। महाराष्ट्र के गोरेगांव में एक बुजुर्ग दंपति को 10 दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखने का मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने उन्हें 500 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद से जुड़े मामले में शामिल होने का डर दिखाकर ठगी कर ली।
Ad..
साइबर अपराधियों ने इस दौरान बुजुर्ग महिला के सेविंग अकाउंट से 1.33 करोड़ रुपये की रकम ट्रांसफर करा ली। दोनों ही बुजुर्ग एक नामी सरकारी बैंक से रिटायर हैं। महिला ने नौकरी से वीआरएस ले लिया था।
Ad..
एफडी तोड़ने का भी बनाया दबाव..
साइबर ठगों ने बुजुर्ग महिला पर उसकी 35 लाख रुपये की एफडी तोड़ने का दबाव भी बनाया। अपराधियों ने कहा कि यह जांच के लिए जरूरी है। जब एफडी तोड़ने के लिए महिला बैंक गई, तो उसे यह कहकर वापस भेज दिया गया कि चुनाव के कारण अभी स्टाफ की कमी है।
इसके बाद महिला ने घर लौट गई। तभी उसकी नजर अखबार में डिजिटल अरेस्ट से जुड़ा एक मामला पढ़ा, तब उसे शक हुआ। इसके बाद उसने साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई। महिला ने मुंबई पुलिस के साइबर सेल में भी कंप्लेन की है।
Edited by k.s thakur...




Post a Comment