Devendra Fadnavis Cabinet: महाराष्ट्र में किसे मिलेगा कौन सा विभाग? सीएम फडणवीस ने कैबिनेट विस्तार पर खोल दिए पत्ते...
Maharashtra Cabinet expansion: एएनआई, मुंबई। देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत एनडीए नेताओं की मौजूदगी में भव्य समारोह में तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ (CM Devendra Fadnavis) ली। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने फडणवीस को शपथ दिलाई। गुरुवार को शपथ ग्रहण के साथ ही फडणवीस ने अपनी तीसरी पारी शुरू कर दी है।
Ad..
विभागों के बंटवारे पर क्या बोले फडणवीस?
शपथ लें के बाद सीएम फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने कैबिनेट विस्तार और विभागों के बंटवारे पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि कहा कि कुछ लोग महाराष्ट्र की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे थे, तो मैं खुद इसपर बारीकी से नजर रखूंगा। हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसको क्या मंत्रालय मिलेगा, यह तीनों मिलकर तय करेंगे और यह अंतिम चरण में है। पिछली सरकार में मंत्रियों के काम का आकलन किया जा रहा है और उसी आधार पर आगे का फैसला लिया जाएगा।
हमारी भूमिकाएं बदल गई..
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पिछले 2.5 सालों में हमने महाराष्ट्र के विकास के लिए काम किया है और यहां से भी हम महाराष्ट्र के विकास के लिए काम करेंगे और हम अब नहीं रुकेंगे, दिशा और गति वही है, केवल हमारी भूमिकाएं बदल गई हैं। हम महाराष्ट्र की बेहतरी के लिए फैसले लेंगे। हम उन कामों को पूरा करना चाहते हैं जिनका जिक्र हमने अपने घोषणापत्र में किया था।
कब होगा मंत्रिमंडल का विस्तार?
पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने फडणवीस के नेतृत्व वाली मंत्रिपरिषद में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। 16 दिसंबर से नागपुर में शुरू हो रहे राज्य विधानमंडल के आगामी शीतकालीन सत्र से पहले 11 या 12 दिसंबर को फडणवीस अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं।
पीएम मोदी समेत कई दिग्गज हुए शामिल..
बता दें कि सीएम फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, शिवराज चौहान, जेपी नड्डा, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, भूपेंद्र यादव, ज्योतिरादित्य सिंधिया, चिराग पासवान, एचडी कुमारस्वामी, रामदास अठावले सहित अन्य केंद्रीय मंत्री मौजूद थे।
जानी-मानी हस्तियां मौजूद..
इस समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ, नीतीश कुमार, एन चंद्रबाबू नायडू, प्रमोद सावंत, मोहन यादव, विष्णु देव साईं, हिमंत बिस्वा सरमा, मोहन चरण माझी सहित भाजपा और सहयोगी दलों द्वारा शासित राज्य के मुख्य मंत्री भी मौजूद थे। समारोह में 40,000 से अधिक लोगों ने भाग लिया, जबकि मुकेश अंबानी सहित उद्योग जगत की जानी-मानी हस्तियां मौजूद थीं।
Edited by k.s thakur...

.jpg)

Post a Comment