Maharashtra Election Voting Live: 'जहां कहेंगे वहां आकर सफाई दूंगी', वोटिंग के बीच Bitcoin मामले पर सुप्रिया सुले की सफाई...
Maharashtra election 2024 voting: महाराष्ट्र में आज सुबह 7 बजे से विधानसभा चुनाव की शुरुआत हो गई। 228 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है। महाविकास अघाड़ी दल ( शिवसेना (उद्धव गुट), एनसीपी (शरद गुट) और कांग्रेस पार्टी) और महायुति गठबंधन ( शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट, एनसीप अजित पवार गुट, भाजपा) के बीच राज्य में सीधी टक्कर है। मतगणना 23 नवंबर को होगी।
Ad..
मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक चलेगा। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार, एग्जिट पोल पूरे राज्य में मतदान समाप्त होने के बाद ही जारी किए जा सकते हैं। पढ़ें महाराष्ट्र चुनाव से जुड़ी पल-पल के अपडेट।
सुप्रिया सुले पर लगे आरोपों पर क्या बोले शरद पवार
वोट डालने के बाद एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, "लोगों को वोट देना चाहिए और मुझे पूरा भरोसा है कि महाराष्ट्र के लोग शांतिपूर्ण तरीके से बड़ी संख्या में मतदान करेंगे। 23 नवंबर के बाद यह साफ हो जाएगा कि राज्य में सरकार बनाने की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी।"
सुप्रिया सुले पर लगे आरोपों पर उन्होंने कहा, "जिस व्यक्ति ने आरोप लगाए हैं, वह कई महीनों तक जेल में रहा और उस व्यक्ति को साथ लेकर झूठे आरोप लगाना, यह सिर्फ बीजेपी ही कर सकती है।"
वॉयस रिकॉर्डिंग मामले पर क्या बोलीं सुप्रिया सुले?
Bitcoin Scam को को लेकर अपने और नाना पटोले पर लगे आरोपों पर NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "कल, ये सभी वॉयस रिकॉर्डिंग मुझे मीडिया द्वारा भेजी गईं। सबसे पहले मैंने पुणे के कमिश्नर को फोन किया और उन्हें बताया कि कुछ फर्जी वीडियो चल रहे हैं और मैं साइबर क्राइम से शिकायत करना चाहती हूं। मैंने तुरंत साइबर क्राइम से शिकायत की कि ये सभी वॉयस नोट और संदेश झूठ और फर्जी हैं, इसलिए मैंने साइबर क्राइम को नोटिस भेजा।
भाजपा के प्रवक्ता द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस किए जाने के बाद मैंने अपने वकीलों को बुलाया और आज सुबह मैंने सुधांशु त्रिवेदी को आपराधिक मानहानि का नोटिस भेजा। मैं सुधांशु त्रिवेदी को कभी भी, जिस भी शहर में चाहें, जिस भी चैनल पर चाहें, जिस भी समय चाहें, जहां भी वे मुझे बुलाएं, मैं आऊंगी और उनका जवाब दूंगी। सभी आरोप झूठे हैं। मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता और इसीलिए मैंने सबसे पहले साइबर क्राइम से शिकायत की और मैंने मानहानि का नोटिस भेजा".
फरहान अख्तर और जोया अख्तर ने डाला वोट
एक्टर फरहान अख्तर और फिल्म निर्देशक और उनकी बहन जोया अख्तर ने मुंबई के बांद्रा में माउंट मैरी कॉन्वेंट हाई स्कूल में अपना वोट डाला।
बाहर जाकर वोट देना हर किसी की जिम्मेदारी: सोनू सूद
मताधिकार का प्रयोग करने के बाद एक्टर सोनू सूद ने लोगों से वोटिंग की अपील की। उन्होंने कहा, "बाहर जाकर वोट देना हर किसी की जिम्मेदारी है। यह देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।"
पहली बार मैं अकेले वोट देने आया हूं: जीशान सिद्दीकी
वोट डालने के बाद जीशान सिद्दीकी ने कहा, "पहली बार मैं अकेले वोट देने आया हूं। मेरे पिता (बाबा सिद्दीकी) अब नहीं रहे। यह अलग बात है, लेकिन यह करना होगा। मुझे पता है कि मेरे पिता मेरे साथ हैं। मैंने अपना दिन सुबह कब्रिस्तान जाकर शुरू किया। मुझे लगता है कि सभी को मतदान करना चाहिए।"
अब नई पीढ़ी को आगे आना चाहिए: युगेंद्र पवार
रामती विधानसभा सीट से एनसीपी-एससीपी उम्मीदवार युगेंद्र पवार ने कहा, "पवार साहब (शरद पवार) हमारे साथ हैं, इसलिए हम बिल्कुल भी नर्वस नहीं हैं। मैं पहली बार चुनाव लड़ रहा हूं, लेकिन मैं कई सालों से राजनीति में हूं, इसलिए यह मेरे लिए कोई नई बात नहीं है। अब नई पीढ़ी को आगे आना चाहिए।"
सुप्रिया सुले पर लगे आरोपों पर उन्होंने कहा, "मैंने ऑडियो क्लिप नहीं देखी है, लेकिन कल कुछ भाजपा नेताओं का वीडियो क्लिप वायरल हुआ है, आपको उसे भी देखना चाहिए।"
मैं सुधांशु त्रिवेदी के 5 सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हूं: सुप्रिया सुले
Bitcoin Scam मामले पर सुप्रिया सुले ने भाजपा के आरोपों को जवाब दिया। उन्होंने कहा,"मैंने मानहानि का केस और आपराधिक केस दर्ज कराया है। मैं उनके (सुधांशु त्रिवेदी) 5 सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हूं, जहां भी वह चाहें। उनकी पसंद का समय, उनकी पसंद की जगह और उनकी पसंद का मंच। मैं उन्हें जवाब देने के लिए तैयार हूं क्योंकि सभी आरोप पूरी तरह से झूठे हैं।"
सचिन तेंदुलकर ने डाला वोट
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर और उनकी बेटी सारा तेंदुलकर ने वोट डाले। सचिन तेंदुलकर ने कहा, "मैं पिछले कुछ समय से ECI (भारत के चुनाव आयोग) का प्रतीक रहा हूं। मैं जो संदेश दे रहा हूं, वह है वोट देना। यह हमारी जिम्मेदारी है। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे बाहर आकर वोट करें।"
Edited by k.s thakur...



Post a Comment