प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस ने किया नकली आईपीएस का खुलासा, ३ डकैत गिरफ्तार...
ओडिशा/बलांगीर : तीन डकायतों के साथ एक नकली आईपीएस अधिकारी गिरफ्तार। ओडिशा बलांगीर जिला मुरीबहाल थाना पुलिस ने ३ दकायतों को गिरफ्तार करने के साथ उनके पास से आईपीएस पुलिस अधीक्षक का ड्रेस जप्त होने की बात कांटाबांजी एसडीपीओ गौरांग चरण साहू ने एक प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी है।
Ad..
सूचना अनुसार गुरुवार के दिन नुआपाड़ा जिला के एक ड्राइवर सालिक्राम दनसेना का बोलेरो को लूट की कोसिस करते समय यही तीन डकायतों को मुरीबहाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए तीन डकायतों का परिचय मुरीबहाल थाना बड़ उड़ार गांव का रूष्य शृंग लुहा उर्फ अमर दास उर्फ राकेश मेहेर बरगढ़ सदर थाना सअरा पाली गांव का उकिल उर्फ बादल कुमार और तीसरा उत्तरप्रदेश राज्य मऊ जिला रानीपुर थाना दौलेशपुर गांव का शीबू कौनौजिया।
इनके पास से नगद २४२० रुपिया, भारत सरकार के क्राइम इंटेलिजेंट विभाग का एक परिचय पत्र, छत्तीसगढ पुलिस का एक id card जोकि बिकाश सिंग राजपूत के नाम से है, वहीं सीआईएसएफ का एक id। दूसरे लोगों के नाम से एक डीएल, दो स्मार्ट आरसी कार्ड,पुलिस लिखा हुआ एक सफेद रंग का टीशर्ट,अभियुक्त का आधार कार्ड,दो स्टील आईपीएस लोगो सहित अशोक चक्र,तलवार लोगो लगा हुआ एक पुलिस ड्रेस,दो स्टेट बैंक पासबुक,३ चेक बुक,दो एटीएम कार्ड,रायपुर से नुआपडा ट्रेन टिकट,दिल्ली सीबीआई ब्रांच से मिला हुआ कैरियर सर्टिफिकेट, बायोग्राफी सर्टिफिकेट। संबलपुर और नुआपडा जिला मेडिकल से राकेश मेहेर, बलांगीर मेडिकल से बनिता मेहेर के नाम से मरीज का दस्तावेज। ६ मोबाइल फोन पुलिस ने जब्त किया है। इस विषय को लेकर पुलिस स्टेशन में दो मामले दर्ज किए गए थे।
Edited by k.s thakur...




Post a Comment