UP News: पीएम मोदी पहुंचे काशी, आरजे शंकरा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का किया उद्घाटन...
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंच गए हैं। वहीं सीधे आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल पहुंचे है। उन्होंने उसका उद्घाटन किया।
Ad..
बता दें कि 90 करोड़ की लागत से आरजे (आर झुनझुनवाला) शंकरा सुपर स्पेशियलिटी आई हॉस्पिटल तैयार हुआ है। इस विश्वस्तरीय आई केयर सुविधा की स्थापना पर 110 करोड़ निवेश किया गया है।
बता दें कि पीएम वाराणसी समेत देशभर से जुड़ी स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, धर्म, पर्यटन से रोजगार, आवास, विमानन की 6611.18 करोड़ रुपये की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री वाराणसी एयरपोर्ट के विस्तारीकरण व नए टर्मिनल भवन की नींव भी रखेंगे। आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय को लोगों को समर्पित करेंगे। सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम दोपहर में लगभग डेढ़ बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेंगे और सबसे पहले रिंग रोड स्थित हरिहरपुर में नवनिर्मित आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय जाएंगे।
वह कांची पीठ के शंकराचार्य स्वामी विजयेंद्र सरस्वती की उपस्थिति में 90 करोड़ रुपये से बने चिकित्सालय का लोकार्पण करने के बाद विशिष्टजन से संवाद करेंगे। मोदी दोपहर तीन बजे सड़क मार्ग से सिगरा स्टेडियम के लिए प्रस्थान करेंगे। लगभग दो घंटे के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री वाराणसी समेत देश से जुड़ी 23 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर राजातालाब क्षेत्र के रखौना स्थित रिंग रोड ओवर ब्रिज के पास हरहुआ जाने वाली रोड पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकेडिंंग।



Post a Comment