Jammu Kashmir Chunav result 2024: जम्मू-कश्मीर में नेकां-कांग्रेस की सरकार बनने के आसार, रुझानों में बढ़त बरकरार...
Jammu & Kashmir vidhan sabha Election result live: जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हुए हैं। विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है। मतगणना के लिए काउटिंग सेंटर्स के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शुरुआती रुझानों में नेकां-कांग्रेस के गठबंधन को बढ़त मिलती दिख रही है।
Ad..
जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर कुल तीन चरणों में मतदान कराए गए थे। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल पांच विधायकों को नामित करेंगे। 5 विधायकों के नामित होने पर यह संख्या बढ़कर 95 हो जाएगी।
Ad..
तीन चरणों में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस-नेकां, पीडीपी सहित कई राजनीतिक दलों में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला। आज निर्णय हो जाएगा कि जम्मू-कश्मीर में धारा-370 हटने के बाद कौन सी पार्टी सरकार बनाएगी। हालांकि एग्जिट पोल की मानें तो नेकां-कांग्रेस के गठबंधन को राज्य में सबसे ज्यादा सीटें मिलने की संभावना है।
Ad..
नजीर अहमद चौथी बार तो मुबारक गुल छठी बार बने विधायक
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नजीर अहमद गुरेजी लगातार चौथी बार गुरेज से चुनाव जीते हैं जबकि मुबारक गुल ने ईदगाह, श्रीनगर से छवीं बार विधायक चुने गए है। नेशनल कॉन्फ्रेंस की शमीमा फिरदौस श्रीनगर के हब्बाकदल से लगातार तीसरी बार विधायक चुनी गई हैं।
उमर अब्दुल्ला दोनों सीटों पर आगे
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला गांदरबल और बडगाम दोनों सीटों पर आगे चल रहे हैं।
हजरतबल से नेकां के सलमान सागर जीते
नेशनल कॉन्फ्रेंस के सलमान सागर ने श्रीनगर के हजरबल विधानसभा क्षेत्र में जीत दर्ज की।
उधमपुर की 3 सीटों पर भाजपा के जीत के आसार
उधमपुर जिला की चार विधानसभा में से तीन विधानसभाओं में भाजपा जीत की तरफ बढ़ती दिख रही है। जबकि उधमपुर पूर्व सीट पर भाजपा प्रत्याशी आर एस पठनीय और आजाद उम्मीदवार पवन खजुरिया के बीच करीबी मुकाबला चल रहा है। रामनगर में पवन खजुरिया 1200 से अधिक कुछ वोट से आगे चल रहे हैं।
Edited by k.s thakur...





Post a Comment