नहीं थम रही रेलवे के खिलाफ साजिश, अब ग्वालियर और रायबरेली में ट्रेन पलटाने की कोशिश; ऐसे टला बड़ा हादसा...
रेलवे के खिलाफ साजिश का सिलसिला जारी है। अब ग्वालियर और रायबरेली में ट्रेन को पलटाने की साजिश रची गई। मगर गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। दोनों ही मामलों की जांच शुरू कर दी गई है।
Ad..
इससे पहले कानपुर में ट्रेन पलटाने की साजिश कई बार रची जा चुकी है। रायबरेली में जगतपुर और दरियापुर रेलवे स्टेशन के मध्य साजिश रची गई थी।
Ad..
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के ग्वालियर और उत्तर प्रदेश के रायबरेली में असामाजिक तत्वों द्वारा ट्रेन पलटाने का षड्यंत्र फिर सामने आया है। ग्वालियर में सोमवार देर रात बिरला नगर स्टेशन स्टेशन के आउटर पर तीसरी लाइन की पटरियों पर लोहे की मोटी छड़ों को तारों से बांधकर रख दिया गया था।
Ad..
रात लगभग डेढ़ बजे इसी ट्रैक पर आ रही मालगाड़ी के लोको पायलट को जब छड़ें नजर आईं तो उन्होंने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी और हादसा टला।
Edited by k.s thakur...





Post a Comment