आकाशीय बिजली की चपेट में आए युवक को घंटों गोबर के गड्ढे में गले तक दबाकर रखना पड़ा...

आकाशीय बिजली की चपेट में आए युवक को घंटों गोबर के गड्ढे में गले तक दबाकर रखना पड़ा...


अंबिकापुर : आकाशीय बिजली की चपेट में आए युवक को घंटों गोबर के गड्ढे में गले तक दबाकर रखना पड़ा। विकासखंड मुख्यालय के अस्पताल से एंबुलेंस के पहुंचने में देरी के कारण ग्रामीणों ने युवक की जीवन रक्षा के लिए यह उपाय किया। माना जाता है कि गोबर का लेप आग की जलन को कम करता है।

         Ad..


मामला मैनपाट विकासखंड के ग्राम सुपलगा का है। यहां मंगलवार की रात मौसम बदला और आकाशीय बिजली गिरने से बनवारी मझवार इसकी चपेट में आ गया। आकाशिय बिजली से झुलसने के कारण युवक की हालत काफी बिगड़ गई थी। वह कुछ ही देर में बेहोश हो गया। युवक की स्थिति को देखते हुए स्वजन ने मैनपाट विकासख्ब्लंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एंबुलेंस के लिए संपर्क किया। 

             Ad..


यहां से एबुंलेंसे के पहुंचने में हो रही देरी को देखते हुए ग्रामीणों ने युवक को गोबर के गड्ढे में गला तक दबाकर रखा। माना जाता है कि इससे झुलसे व्यक्ति को आग की जलन से राहत मिलती है। दूसरी ओर डाक्टरों का कहना है कि किसी पीड़ित के साथ ऐसा करना खतरनाक है। इससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।

Ad..


छुई खदान धंसने से दो ग्रामीणों की मौत..

अंबिकापुर। लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जमदरा में छुई खदान धंसने से दो ग्रामीणों की मौत हो गई।मृतक हीरामन यादव व गांव का ही शिवा यादव बुधवार सुबह बस्ती से एक किलोमीटर दूर बिजोरा नाला के पास छुई मिट्टी लेने गया था। छुई निकालने के दौरान मलबा उनके ऊपर गिरा। 

मलबे में दबने से दोनो ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर कुन्नी पुलिस चौकी के कर्मचारियों ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया।दीपावली से पहले घरों की पोताई के लिए इस मिट्टी का उपयोग होता है.






Edited by k.s thakur...



Post a Comment

Previous Post Next Post