संतकबीरनगर में ट्रैक पर साइकिल ने खड़े किए सुरक्षा पर सवाल, साजिश या कुछ और? जांच शुरू...

संतकबीरनगर में ट्रैक पर साइकिल ने खड़े किए सुरक्षा पर सवाल, साजिश या कुछ और? जांच शुरू...


उत्‍तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां संतकबीर नगर में साबरमती एक्सप्रेस के सामने रेलवे ट्रैक पर एक पुरानी साइकिल मिलने से हड़कंप मच गया। 

Ad..


यह घटना किसी गहरी साजिश का हिस्सा है या महज एक दुर्घटना इसकी जांच सुरक्षा एजेंसियां कर रही हैं। इस घटना से रेलवे सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।

Ad..


संतकबीर नगर। साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के सामने रेलवे ट्रैक पर साइकिल के पहुंचने की घटना कोई गहरी साजिश है या दुरुयोग, इस पर भी चर्चा हो रही है। सुरक्षा एजेंसियां भी इसकी जांच में जुटी हैं। दो बच्चों के रेलवे ट्रैक पर साइकिल के साथ दिखने की जानकारी के बाद, उनकी पहचान की कोशिश और उनसे पूछताछ की बात की जा रही है।

Ad..


वैसे ट्रेन से जानवर और समपार फाटकों पर वाहनों के टकराने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। इस समय रेल लाइनों को निशाना बनाए जाने के प्रयास की कड़ी में साबरमती एक्सप्रेस से साइकिल टकराने का मामला गंभीर हो गया है।






Edited by k.s thakur...




Post a Comment

Previous Post Next Post