अचानक भारत छोड़कर क्यों जा रहे इजरायली लोग? ताजमहल देखने वालों की संख्या भी घटी; बुकिंग हो रहीं कैंसिल...
Israel-Iran Tension इजरायल और ईरान के बीच तनाव का असर भारत के पर्यटन उद्योग पर पड़ने लगा है। ताजमहल को देखने वालों की संख्या घटने लगी है। इस बीच पर्यटकों ने बुकिंग भी रद करना शुरू कर दिया है।
Ad..
उधर हिमाचल प्रदेश से इजरायली नागरिक अपने वतन लौटने लगे हैं। हिमाचल में मैक्लोडगंज व कुल्लू जिले इजरायल से खूब पर्यटक आते हैं।
Ad..
नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण पहले से ही बेहाल चल रहा ताजनगरी आगरा का पर्यटन कारोबार पश्चिम एशिया में तनाव के साथ ही और झुलसने लगा है। भारत से खाड़ी देश होते हुए अमेरिका या यूरोप के लिए फ्लाइट हैं, लेकिन पश्चिम एशिया में तनाव के कारण फ्लाइट को अब रूसी हवाई मार्ग से जाना पड़ रहा है, जो लंबा होने के कारण खर्चीला भी है।
Ad..
इससे नवंबर में आगरा घूमने के लिए एडवांस बुकिंग कराने वाले पर्यटकों ने बुकिंग कैंसिल कराना शुरू कर दिया है।
Edited by k.s thakur...





Post a Comment