ट्रेन के AC कोच में करते हैं सफर? जान लें महीने में क‍ितनी बार धुलते हैं आपको मिलने वाले चादर-कंबल...

ट्रेन के AC कोच में करते हैं सफर? जान लें महीने में क‍ितनी बार धुलते हैं आपको मिलने वाले चादर-कंबल...


नई दिल्ली। ट्रेन में भारत के हजारों लोग हर दिन यात्रा करते होंगे लेकिन उन्हें नहीं पता कि AC कोच में जो कंबल उन्हें दिया जा रहा है वो कितना साफ है?

Ad..


जी हां, भारतीय रेलवे के एक हालिया खुलासे ने एसी कोच में यात्रियों को दिए जाने वाले बिस्तर की सफाई को लेकर चिंता पैदा कर दी है।

यह जानकारी न्यू इंडियन एक्सप्रेस द्वारा सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत प्राप्त की गई है, जिसमें खुलासा हुआ है कि जहां हर यात्रा के बाद चादरें और तकिए के कवर धोए जाते हैं, वहीं कंबल महीने में सिर्फ एक बार धोए जाते हैं। 

उनकी स्थिति के आधार पर, कुछ कंबल महीने में दो बार धोए जा सकते हैं। इस अनियमित धुलाई ने हाइजीन को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर उन यात्रियों के लिए जो अपनी यात्रा के दौरान इन कंबलों पर निर्भर रहते हैं।






Edited by k.s thakur...


Post a Comment

Previous Post Next Post