SB वेल्थ के तरफ से इन्वेस्टर जागरूकता कार्यक्रम...
ओडिशा/कांटाबांजी : विगत कल कांटाबांजी सहर में स्थित होटल रॉयल ट्रूलिप में इन्वेस्टर सेमिनार( इन्वेस्टर अवरनेस प्रोग्राम) का आयोजन किया गया।
Ad..
जिसमें HDFC म्यूचुअल फंड से कैलाश गुप्ता और कांटाबांजी SB वेल्थ के निर्देशक धीरज अग्रवाल ने कांटाबांजी के ७५ से अधिक महिला पुरुषों को इन्वेस्ट करने की संपूर्ण जानकारी प्रदान किया ।
जिसमें म्यूचुअल फंड SIP,STP,SWP की संपूर्ण जानकारी दी गई। जहां स्थानीय लोगों में इन्वेस्टमेंट के प्रति काफी उत्साह देखा गया। SB वेल्थ के निर्देशक ने कहा की हम समय समय पर ऐसे सेमिनार करवाते रहेंगे और लोगों में इन्वेस्टमेंट के प्रति जागरूक लाएंगे।
इस कार्यक्रम में मनोज अग्रवाल , वकील नवीन दीप,गोविंद खंडेलवाल , नम्रता यादव, रेणु अग्रवाल, डोली जैन,सोनाली अग्रवाल सहित अनेकों महिला पुरुष उपस्थित थे।
Edited by k.s thakur...



Post a Comment