Jammu Kashmir Elections 2024 Phase 2 Voting : 'दोनों सीटें हार रहे हैं उमर अब्दुल्ला', गांदरबल से DPAP के उम्मीदवार का बड़ा दावा...
Jammu Kashmir Elections 2024 Phase 2 Polling जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के वोटिंग के लिए 26 सीटों पर 239 उम्मीदवार मैदान में हैं। चुनावी रण में कई दिग्गज भी ताल ठोक रहे हैं। इस चरण के लिए मुख्य नाम नेकां के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, जेकेपीसीसी अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा और भाजपा जम्मू-कश्मीर प्रमुख प्रमुख रविंदर रैना हैं। गांदरबल से डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के उम्मीदवार कैसर सुल्तान गनई ने दावा किया कि उमर अब्दुल्ला इस बार दोनों सीटें हार रहे हैं।
Ad..
बता दें कि दूसरे चरण के लिए 3502 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इस चरण में करीब 25 लाख से अधिक मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। दूसरे चरण के लिए जम्मू संभाग के तीन और कश्मीर घाटी के तीन जिलों में वोटिंग जारी है। सुबह 9 बजे तक 10.22 फीसदी वोटिंग हुई है।
गांदरबल से DPAP के कैसर सुल्तान गनई ने किया बड़ा दावा..
गांदरबल विधानसभा क्षेत्र से डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के उम्मीदवार कैसर सुल्तान गनई ने कहा कि उमर अब्दुल्ला दोनों विधानसभा सीटों से हार रहे हैं। उमर अब्दुल्ला ने लोगों से संपर्क खो दिया है। उन्हें बारामुल्ला लोकसभा क्षेत्र से भारी अंतर से हराया गया।
गनई ने कहा कि इससे साफ पता चलता है कि उन्होंने जनता से संपर्क खो दिया है। खुद को शर्मिंदगी से बचाने के लिए उन्होंने सुरक्षित सीट बडगाम विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। जनता स्थानीय उम्मीदवार को चुनना चाहती है।
Edited by k.s thakur...



Post a Comment