Jammu Army Base Camp Attack : आतंकी हमले में घायल सैनिक शहीद, अस्पताल में तोड़ा दम...
जम्मू : जम्मू-कश्मीर के सुंजवान बेस कैंप पर आज आतंकियों ने हमला कर दिया। इस दौरान एक जवान घायल हुआ था जिन्होंने बाद मे अस्पताल में दम तोड़ दिया। फिलहाल मौके पर सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
Ad..
जानकारी देते अधिकारियों ने बताया कि जम्मू के सुंजवान इलाके में सेना के शिविर पर आतंकवादी हमले में घायल हुए जवान ने सोमवार को दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि हमले में जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उन्होंने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि हमला स्नाइपर द्वारा किया गया है।
Ad..
इससे पहले भी आतंकवादियों ने सुंजवान इलाके में सेना के बेस कैंप पर हमला किया था। उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई के बाद भी इलाके में और अधिक सुरक्षाबल भेजे गए हैं और आतंकियों तलाश की जा रही है।
Courtesy : Punjab Kesari
Edited by k.s thakur...




Post a Comment