३ अक्टूबर पदमपुर में महाराज अग्रसेन जयंती को लेकर प्रतियोगिता का अयोजन...

३ अक्टूबर पदमपुर में महाराज अग्रसेन जयंती को लेकर प्रतियोगिता का अयोजन...


ओडिशा/बरगढ़ : बरगढ़ जिले के पदमपुर में 3 अक्टूबर गुरुवार को मारवाड़ी समाज की ओर से अग्रसेन महाराज जयंती महा समागम में मनाने के लिए मारवाड़ी समाज, युवा मंच, महिला शाखा की भागीदारी से पदमपुर मारवाड़ी धर्मशाला में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।  

Ad..



पिछले २२ तारिक २०२४ गणेश पूजा से लेकर आज तक दो चरणों में 32 प्रतियोगिताएं हो चुकी हैं।  इस प्रतियोगिता में बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी वर्ग के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं।  

जयंती समारोह के दूसरे चरण में झंडादौड़, पिक द बॉल, डॉल रश, बैलून ग्लास, तकियाफेको, पिरामिड रश रैंप शो, कल आज कल आदि जैसे पारिवारिक सांस्कृतिक खेल और नृत्य कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं।  

प्रतियोगिता में मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष अमरदीप अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया जबकि बरगढ़ रिंकू साहू, सोहेला देव मित्तल एवं प्रमोद ने निर्णायक के रूप में प्रतियोगिता का निर्णय किया।  समाज की ओर से घोषणा की गई है कि अगले तीन तारिक गुरुवार दिन सुबह से कार्यक्रम शुरू होगा और शाम को आरती सहित अग्रसेन महाराज का नगर भ्रमण और धर्मसभा होगी।





Report : Bijay ku sahu

Edited by k.s thakur...


Post a Comment

Previous Post Next Post