भारत-सिंगापुर के बीच चार बड़े समझौतों पर लगी मुहर, भविष्य के लिए बनाया ये रोडमैप...

भारत-सिंगापुर के बीच चार बड़े समझौतों पर लगी मुहर, भविष्य के लिए बनाया ये रोडमैप...



India Singapore Relation भारत व सिंगापुर के बीच सेमीकंडक्टर में इकोसिस्टम स्थापित करने हेल्थ सेक्टर प्रौद्योगिकी व वाणिज्यक क्षेत्र की जरूरत के हिसाब से युवा श्रम को प्रशिक्षण देने और डिजिटल क्षेत्र से जुड़े चार सहयोग समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं। दोनों देश के बीच हुए समझौतों के साथ ही भारत व सिंगापुर ने साउथ चाइना सी में मौजूदा तनाव के खात्मे के लिए आचार-संहिता बनाने पर जोर दिया।

         Ad..


नई दिल्ली। पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि वह भारत में कई सिंगापुर बनाना चाहते हैं। यह बात उन्होंने गुरुवार को सिंगापुर के पीएम लौरेंस वोंग के साथ हुई द्विपक्षीय वार्ता के दौरान कही। दोनों नेताओ ने भारत और सिंगापुर के मौजूदा रणनीतिक साझेदारी संबंधों को दर्जा बढ़ा कर समग्र रणनीतिक साझेदारी करने का फैसला किया।

          Ad..


चार अहम समझौतों पर हस्ताक्षर ..

तीन हफ्तों के भीतर हिंद प्रशांत क्षेत्र का दूसरा देश है जिसके साथ भारत ने अपने रिश्तों की दर्जा बढ़ाया है। पिछले पखवाड़े 20 अगस्त, 2024 को भारत और मलेशिया के बीच ऐसी ही सहमति बनी थी। इसका मतलब यह हुआ कि इन देशों के साथ भारत रक्षा, कारोबार, सैन्य, संचार जैसे क्षेत्रों में एक दूसरे के हितों की रक्षा करने में सहयोग दें। मोदी और वोंग की अगुवाई में दोनों देशों के बीच चार अहम समझौतों पर हस्ताक्षर भी हुए हैं।














Courtesy : jagran
Edited by k.s thakur...





Post a Comment

Previous Post Next Post