Weather Update: महाराष्ट्र में ऑरेंज अलर्ट, दिल्ली में छाए रहेंगे बादल; यूपी-बिहार और झारखंड में होगी झमाझम बारिश...

Weather Update: महाराष्ट्र में ऑरेंज अलर्ट, दिल्ली में छाए रहेंगे बादल; यूपी-बिहार और झारखंड में होगी झमाझम बारिश...


नई दिल्ली। देश के अलग-अलग हिस्सों में इस वक्त बारिश जारी है। हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र सहित देश के अधिकतर हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश देखने को मिल रही है। हालांकि बारिश के बाद भी दिल्ली में उमस भरी गर्मी का सितम जारी है। 

         Ad..


मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली NCR में बादल छाए रहेंगे, हल्की बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 35 तक जा सकता है वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रह सकता है।

महाराष्ट्र में बारिश से बुरा हाल है मौसम विभाग के मुताबिक आज महाराष्ट्र के पालघर, सतारा और पुणे जिलों के लिए 'रेड अलर्ट' जारी है। वहीं रायगढ़,सिंधुदुर्ग, मुंबई, ठाणे, और नासिक के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है। IMD के अनुसार आज पालघर में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है।

बिहार में अगले दो दिन तक बारिश ..

झारखंड और बिहार के कुछ जिलों में आज से लेकर 6 अगस्त तक तेज बारिश की आशंका है। उत्तर प्रदेश की अगर बात करें तो आज इसके कुछ स्थानों पर मध्यम से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। 

यूपी के प्रयागराज समेत इन जिलों में बारिश का अलर्ट..

दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है। दक्षिणी उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर और आसपास इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही चित्रकूट,मुजफ्फरनगर, कौशांबी, रामपुर, प्रयागराज, सहारनपुर, शामली, बिजनौर, मुरादाबाद, और आसपास के इलाकों में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी है।


गुजरात में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात में आज तेज बारिश तो वहीं उत्तराखंड में 7 अगस्त, त्रिपुरा, मिजोरम, नागालैंड में कल वहीं असम और मेघालय में 6 से 9 अगस्त तक तेज बारिश के आसार हैं।











Courtesy : jagran
Edited by k.s thakur...






Post a Comment

Previous Post Next Post